पांवटा साहिब :— बीते रोज वरिष्ठ नागरिक परिषद की मासिक बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में आहूत की गयी जिसमें सर्व प्रथम पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 डा0 मन मोहन सिंह के देहावसान पर शोक प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धान्जलि अर्पित की गयी।
तत्पश्चात सभा में महासचिव ने गत माह हुई मीटिंग की कार्रवाई पढ़ कर सुनाई जिसका सदस्यों ने अनुमोदन किया।
इस माह केएस नेगी, जी एम भटनागर, विजय गोयल, बलकार सिंह पन्नू, विजयपाल सिंह चौधरी, पीसी भंडारी ,गुरदयाल सिंह सैनी, त्रिलोकी नाथ सिंह, सुरेंद्र बिश्नोई, नवल किशोर अग्रवाल, हरीश जैसल तथा श्री पी के शांडिल को जन्मदिन उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
सभा में यह भी निर्णय लिया गया की नगर पालिका पांवटा साहब को एक पत्र लिखकर उनका ध्यान निम्नलिखित बातों की ओर आकर्षित किया जाए।
1 हाउस टैक्स किस आधार पर लिया जा रहा है
2 नगर पालिका क्षेत्र में अव्यवस्थित तरह से निर्माण कार्य चले हुए है। जिन पर अंकुश लगाना अति आवश्यक हो गया है।
3 नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में जो स्थान पार्कों के लिए छोड़ गया था उसमें केवल साइन बोर्ड लगाकर ही इतिश्री करदी गई है इसके विषय में नगर पालिका का ध्यान आकर्षित कराया जाए। तथा कुछ वार्डो में भूमाफियाओ ने पार्को को भी बेच दिया है जिस में कानूनी कार्यवाही आवश्यक है।
4 ध्यान आकर्षित करते हुए बताया गया कि शहर में सुलभ शौचायलयों का विशेष कर गोविंद घाट पुल तथा बस स्टैंड पर बहुत बुरा हाल है इसकी सफाई के संबंध में सुलभ शौचालय संस्था से पत्राचार किया जाए तथा डिप्टी कमिश्नर महोदय सिरमौर को भी इस संबंध में अवगत कराया जाए ।
विजय पाल चौधरी जी ने बतलाया कि इस वर्ष पांवटा साहब का प्रदूषण का आंकड़ा 400 से ऊपर हो गया था अतः नेशनल हाईवे के बीचों बीच जो डिवाइडर लगाया गया है उस पर पौधारोपण किया जाए ताकि प्रदूषण पर किसी हद तक अंकुश लगाया जा सके इस संबंध में नेशनल हाईवे अथॉरिटी का ध्यान भी आकर्षित कराया जाए ।
डॉक्टर राकेश बेदी ने सुझाव दिया की प्रत्येक सदस्य का वर्ष में कम से कम 3 मीटिंग में आना आवश्यक किया जाए तथा उनका सदस्यता शुल्क भी अनिवार्य किया जाए ।
एन डी सरीन ने सुझाव दिया की बाजार में ट्रैफिक का बहुत बुरा हाल है तीन पहिया तथा चार पहिया वाहन बाजार में घूमते हैं रेडी वाले तथा दुकानदारों ने भी सामान दुकान के आगे लगाकर मार्ग को अवरोध किया हुआ है इस संबंध में एसडीएम साहब तथा डीएसपी साहब के साथ एक मीटिंग की जाए तथा उनसे आग्रह किया जाए कि पांवटा बाजार में वन वे ट्रैफिक किया जाए ।
सदस्यों ने यह भी आग्रह किया की बद्री नगर चौक से लेकर बता पुल तक कोई भी शौचालय नहीं है जिससे आम लोगों को तथा महिलाओं को विशेष कर अति विकट स्थिति का सामना करना पड़ता है अतः इस राह में कम से कम तीन शौचायलयों का निर्माण कराया जाए इसके संबंध में नगर पालिका परिषद से आग्रह किया जाए।
मीटिंग में अशोक मलिक, अरविंद कुमार बंसल, गुरमीत सिंह, केशव शर्मा, श्री हरि शरण शर्मा, एम आई खान, हरविंदर सिंह गुलाटी, लक्ष्मी चंद अत्री, वेद प्रकाश शर्मा तथा मदन लाल चौहान ने भाग लिया