सिरमौर :— मामला थाना कालाअम्ब क्षेत्र के अन्तर्गत का है जब एक महिला सडक किनारे मृत अवस्था में पाई गयी। पुलिस जांच मे पता चला कि एक ट्रक महिला को कुचलकर फरार हो गया है। चूकि मामला काला अम्ब थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आता थातो काला अम्ब पुलिसजांच पडताल मेंजुट गयी और अन्ततोगत्वा काला अम्ब पुलिस ने कडी मशक्कत और मेहनत करते हुए चार दिनो के अन्दर अन्दर वाहन चालक समेत ट्रक को जव्त करने में सफलता हासिल कर ही डाली।
मामला कुछ इस प्रकार पुलिस के व्यान के अनुसार संज्ञान मेे आया कि दिनांक 13-03-24 को एक महिला श्रीमती अंजली, निवासी नज्द साई अस्पताल नाहन जिला सिरमौर ने पुलिस थाना काला आम में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिनांक 13-03-24 को समय करीब 5.40 बजे शाम जब यह नाहन से मैन थापल चन्देल ढाबा के पास पहुंची तो सडक के बांई तरफ एक महिला श्रीमती कृष्णावती मृत अवस्था में पडी हुई थी । उपरोक्त माहिला को किसी अज्ञात वाहन (ट्रक) चालक द्वारा टक्कर मारकर उक्त वाहन चालक अपने ट्रक सहित मौका से फरार हो गया था। दुघर्टना की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस थाना कालाआम की पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी तथा हादसाकर्ता ट्रक की तलाश हेतु पूछताछ शुरु कर दी तथा CCTV कैमरे भी खंगाले गये । CCTV कैमरों की मदद से हादसाकर्ता गाडी का नम्बर HP17D-8033 पाया गया जो गाडी ट्रक चालक मौका से अपनी गाडी को लेकर भाग गया था । हादसा कर्ता गाडी न0.HP17D-8033 का चालक / मालिक सनदेव सिंह, गांव व डा० पुरुवाला कांशीपुर तहसील पाँवटा साहिब को दिनांक 16- 03-24 को गिरफ्तार करके हादसाकर्ता ट्रक को कब्जा पुलिस में लिया गया है । पुलिस मामले की पडताल में जुटी हुई है।