पांवटा साहिब :— 7 जनवरी 2024 —— कड़कडाती ठण्ड और धुन्ध के चलते स्थानीय प्रशासन की ओर से एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने स्कूलो, आगनवाडी केन्द्र सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलो का समय बदल दिया गया है। अब सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थान प्रात: दस बजे से तीन बजे तक खुलेगे। यह आदेश त्वरित प्रभाव से लागू माने जाए । आदेशो में यह भी कहा गया है कि यह आदेश 31 जनवरी तक ही लागू रहेगे।
प्रशासन के इस निर्णय से खासकर स्कूली बच्चो के चेहरो पर मुस्कूराहट देखी जा रही है। बच्चे कड़कडाती ठण्ड में और धुन्ध के चलते आने जाने में बडी दिक्कत महसूस कर रहे थे। कई स्कूलो के प्रबन्ध तंत्रो ने इस आदेश की सराहना भी है। और शिरोधार्य भी किया है।