पीएनएन ब्रेकिंग — आडीशन 10—11 अक्टूबर को —— गुन्जीत चीमा।

पांवटा साहिब — राज्य स्तरीय शरद महोत्सव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जिसमें कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय कलाकारो को मंच प्रदान करने हेतु आगामी 10—11 अक्टूबर को आडीशन नगर पालिका परिषद के सभागार में होगा। जिसमें विजेयता को 21000 हजार व रनरअप को 5100 रूपये की पुरूष्कार राशि प्रदान की जाऐगी साथ ही राज्य स्तरीय मंच पर भी अपनी कला बिखेरने का सुअवसर प्रदान किया जाऐगा।

बताते हुए राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव समिति के अध्यक्ष एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने आगे यह भी कहा कि​ धीरे धीरे गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले को उंचाइयो को लेकर जाने के प्रयास किए जा रहे है। इसमें स्थानीय लोगो का काफी सहयोग मिल रहा है साथ ही मीडिया कर्मियो का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है।

उन्होने कहा कि मेले में विभिन्न स्वयं सहायता समूहो के स्टाल भी लगाए जाऐगे । अभी फिलवक्त स्टार नाइट के लिये कलाकारो का चयन नही हुआ है जैसे ही चयन होता है शीघ्र ही आम जन मानस तक सूचनाऐ मीडिया के माध्यम से तथा सोशल मीडिया के माध्यम से पहूंचा दी जाऐगी।

उन्होने यह भी अपील की है कि यह आपके ही शहर का वर्ष का एकमात्र ऐसा आयोजन है इसमें बढ़ चढ़ कर अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *