This news is sponsored by Dheer Jewellers, motocop, Sardaji mutton wale, chicken king, mohan murga, mahavidhya library
पांवटा साहिब :— शहर के हिन्दूवादी संगठनो का पारा उस समय सातवे आसमान पर चढ गया। जब नाहन ध्के एक आरोपी ने किसी छद्म नाम से पांवटा में दुकान किराए पर ले ली और यहां आकर व्यवसाय करने लगा।
बताते चले कि यह वही आरोपी था जिसकी हरकतो के कारण जिला मुख्यालय नाहन साम्प्रदायिक सद्भाव भी खराब हो गया था। नाहन के हिन्दूवादी संगठनो ने जोरदार प्रदर्शन कर दुकान में ताले डाल दिए ये औध्र आरोपी फरार हो गया था। और पुलिस के लिये बडी सिरदर्दी खडी कर दी थी।
वही पांवटा साहिब में कथित आरोपी ने शहर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स के साथ किसी छद्म नाम से इकरार नामा किया और धन्धा जमा लिया। इस बात की भनक हिन्दू वादी संगठनो के पदाधिकारियो को मिली तो इकरार नामा के कागजात भी निकाल लिए जिसमें आरोपी ने अपना नाम और पहिचान छुपाते हुए किसी और के नाम से दुकान किराए पर ली। और यहां आकर व्यापार करने लगा।
यह भी सनद रहे कि आरोपी विवादास्पद व्यक्ति था जिसकी करतूतो के कारण नाहन में साम्प्रदायिक सद्भाव भी खराब हुआ लोग भडके विवाद हुए दुकान खाली करवाई गयी आक्रोशित लोगो ने दुकान से सामान भी बाहर फैका और लोगो पर मामले भी दर्ज हुए इसके बाद एक बडा आयोजन चौगान मैदान में हिन्दूवादी संगठनो ने किया।
अब सवाल है कि पांवटा साहिब में रेहड वाले फडी वाले हजारो की तादाद में अपने पांव पसार चुके है किन्तु अभी तक वैरीफिकेशन किसी की नही हुई है।
इससे पहले भी माजरा में भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है जिसको तत्कालीन एसपी जमवाल और एएसपी बबीता राणा ने देर रात्रि मौका पर पहूंच को बडे ही तरीके से मामले को निपटा दिया था। और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से पहले ही थाम लिया।
अब इसकी चिंगारी पांवटा तक पहुच गयी है हालांकि प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने चौबीस घन्टो में दुकान खाली करवाने की बात कही है और बताया कि दुकान मालिक से बातचीत हो चुकी है किसी भी प्रकार सद्भाव खराब नही होने दिया जाएगा।
किन्तु इस प्रकार की बढती हुए तादाद और आए दिन हो रहे मामलो से बुद्धिजीवियो के माथे पर चिन्ता की लकीरेे हैं।