This news is sponsored by Dheer Jewellers, Chicken king,Motocop, Sardarji mutton wale, Mahavidhya Library
पांवटा साहिब — जहां एक ओर जिला सिरमौर के कई अधिकारी वातानुकूलित कमरो में बैठकर गाल बजाते पाए जाते है वही दूसरी ओर दबंग आरटीओ सोना चौहान फील्ड में उतर कर अपनी ड्यूटी का निर्वाह करने में एक कदम आगे ही पाई जाती रही है।
बीते रोज राजबन रोड पर ओवरलोडिंग की शिकायते क्या मिली सोना चौहान स्टाफ की टीम लेकर सडको पर उतर गयी और तकरीबन दस वाहनो के चालान ठौक सरकार के राजस्व में चार लाख रूपये की बढोत्तरी भी कर दी। इतना ही नही राष्ट्रीय राज मार्ग पर चलने वाले ईरिक्शा चालको पर भी शिकंजा कसा गया चालान भी काटे गये वही टैम्पूओ के भी चालान किए गये। ईरिक्शा चालको की कई शिकायतें थी जिसमें राष्ट्रीाय राज मार्ग पर चलना, रेट लिस्ट लगाना, नेम प्लेट ना लगाना आदि आदि शामिल है।
मौका पर पाया गया कि लाइम स्टोन ढोने वाले डम्परो, ट्रको में ओवर लोडिग थी और घड़ल्ले से चल रहे थे। शिकायत मिलने की बाद त्वरित कार्यवाही आरटीओ द्धारा अमल में लाई गयी।
क्या बोली आरटीओ सोना चौहान :— पूछे जाने पर सौना चौहान ने बताया कि शिकायते मिल रही थी, ओवर लोड वाहन चल रहे थे, ईरिक्शा चालक नियमो की अवहेलना कर रहे थे, टैम्पू चालक भी अनियमिताऐ बरत रहे थे कुल लगभग चार लाख रूपये की चालान किए गये है।