This news is sponsored by Dheer Jewellers, Madame Show room, Super car care, Mahavidhya library, Cheap cloth house,
पांवटा साहिब :— हिमाचल प्रदेश पुलिस के लाडले अफसर आई जी जे0पी0 सिंह को भी जालसाजो ने नही बख्शा है। जेपी सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से आम जन मानस को सचेत करते हुए पोस्ट डाली है कि जालसाजो ने उनके नाम की और मिलती जुलती फेसबुक आई डी बनाकर पैसे मांगे जा रहे है। जिससे सावधान रहने की आमजन को अति आवश्यकता है कही आप भी उनकी जालसाजी का शिकार ना हो जाए।
जे0पी0 सिंह ने लोगो सचेत रहने की सलाह दी है और बताया है कि :—
पिछले एक-दो साल से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर पैसा ऐंठने का काम जोरों पर चल रहा है। फेसबुक पर Fake (नकली) ID बनाकर आमतौर पर पहले नये फ्रेण्ड्स बनाये जाते हैं और फिर पैसों की मांग की जाती है। खासकर महत्वपूर्ण लोगों के नाम पर इस तरह की जालसाजी की जाती है। पता चला है मेरे नाम पर जाली आईडी बनाकर लोगों से पैसा इत्यादि मांगा जा रह है। इससे बचें।
फ्रॉड से बचने के लिए आवश्यक सलाह :
- अपने फेसबुक अकाउंट में फ्रेंड लिस्ट और बायो डाटा को प्राइवेट रखें। ऐसा करने से अनजान व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल देख कर उससे मिलती-जुलती फेक प्रोफ़ाइल नहीं बना पाएगा।
- फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले, भेजने वाले की प्रोफ़ाइल को अच्छी तरह जांच लें।
- अगर प्रोफ़ाइल नई बनी हुई है या उसपर ज्यादा एक्टिविटी नहीं है, तो शायद वह फेक (जाली) है।
- अगर प्रोफ़ाइल से मोबाइल नम्बर या पैसे मांगने वाले मेसेज आ रहे हैं, तो निश्चय ही वह फेक है। खासकर मेसेन्जर्स से फोन आ सकते हैं। यह फेक आईडी का सबसे बड़ा प्रमाण है।
- सबसे आसान उपाय है कि पैसा मांगने वाले को फोन से Video Call करने को कहिए। Video Call से सच्चाई का पता चल जायेगा। Video Call सबसे कारगर तरीका है जिससे सही अथवा गलत की पहचान हो सकती है। वो समझ जायेगा कि यह व्यक्ति सतर्क और बुद्धिमान है।
- पैसे का रिक्वेस्ट आदि आम तौर पर व्यक्तिगत रूप से मिलकर या फोन पर होता है। आप आवाज इत्यादि भी पहचान सकते हैं। बिना पूरी तहकीकात के किसी को भी पैसा न दें। वीडियो काॅल व्यक्ति की सत्यता को जानने का सबसे अच्छा तरीका है।
- फेसबुक पर फोन नम्बर माँगना, किसी प्रकार/चीज के खरीद-फरोख्त की बात करना या पैसे का रिक्वेस्ट आने का मतलब है कि कोई आपके भोलेपन का नाजायज फायदा उठाकर आपको ठगना चाह रहा है। इससे बचें। सावधानी ही बचाव है।
- मैं फेसबुक पर किसी से न कोई फोन नम्बर माँगता हूँ, न फर्नीचर इत्यादि बेचने या दिलवाने की बात करता हूँ और ना ही किसी प्रकार से रूपये के लेन-देन की बात करता हूँ। बिना वीडियो काॅल के किसी पर विश्वास मत कीजिए।
एक पुलिस अधिकारी होने के नाते सभी को जागरूक करना चाहता हूं ताकि आप इस तरह के धोखे से बच सकें। हमें विश्वास है, इस सुझाव से आपकी सतर्कता बढ़ेगी और आप सही समय पर सही फैसला ले सकेंगे।
नीचे के फोटो में दिये मेरे नाम पर बने फेसबुक एकाउण्ट्स फर्जी हैं। ऐसे और भी फर्जी एकाउण्ट हो सकते हैं। मेरे मोबाइल नम्बर 09670501000 पर बात किये बिना कोई मेरे एकाउण्ट से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करे। वीडियो काॅल सत्य को जानने का सबसे अच्छा तरीका है।
जितने लोग जाली एकाउण्ट्स में फ्रेंड्स हैं, सभी आउट (Unfriend) हो जायें। सावधानी में ही बचाव है। इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें।
सादर, Dr. Jai Prakash Singh