This news is sponsored by Dheer Jewellers, Mahavidhya Library, Chicken king, Sardaji mutton wale, mohan murga, motocop, madame showroom, Cheap cloth house, Super car care.
पांवटा साहिब — सदैव से ही पांवटा में जमीनी स्तर पर काम कर रही भाजपा ने रिकार्ड तोड काम कर डाला है अभी हाल ही में कुछ ही दिनो में भाजपा ने पांवटा साहिब में मेघा सदस्यता अभियान के तहत पन्द्रह हजार नए सदस्यो को भाजपा में शामिल किया है। जो कि एक रिकार्ड माना जा रहा है।
बताते चले कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को पूर्ण गति देने के लिए सोमवार को पावटा साहिब में मेगा ड्राइव चलाया गया। इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा गुरु गोविन्द सिंह डिग्री कॉलेज, आई०टी०आई० पावटा, विभिन्न जीमो सहित खेल मैदानो में आमजन- की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। साथ ही पार्टी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने पर बल दिया।
जिलाध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने कहा कि भाजपा निर्धारित समय तक लक्ष्य को पूरा कर आगामी चुनाव में पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। सोमवार को सदस्यता अभियान में कुल 200 नए लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया गया। इस मेगा ड्राइव में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान मण्डल भाजयुमों अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने बताया कि अभी तक मण्डल पाँवटा साहिब में लगभग 15000 को भारतीय जनता की पूर्ण पता व फ़ोन न० के साथ सदस्यता ग्रहण करवायी गई हैं।आने वाले आगामी दिनों में इसे ओर बल दिया जायेगा।
आज के इस मेगा ड्राइव में भाजमुयों जिलाध्यक्ष रणबीर ठाकुर , भाजमुयों मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी, भाजयुमो मंडल महामंत्री तरणजीत गिल, सहित भाजयुमो सदस्य हितेंदर कुमार, पवन पटियाल,अनिल चौधरी,कृष्ण ठाकुर,हर्ष चौधरी आदि उपस्थित रहे। रोहित चौधरी सहित कई पुराने दिग्गजो की अनुपस्थिति लोगो को खली।