पांवटा साहिब — सिरमौर स्टोन क्रशर यूनियन ने शहर के शरारती आताताईयो के घृणित कृत्य को देखते हुए दो दिन के लिये काम बन्द कर दिया है। कहा है कि दो दिन के लिये संकेतात्मक रूप से काम बन्द किया जा रहा है ताकि पुलिस शीघ्र ही इस प्रकार के शरारती तत्वो पर नकेल कसे।
बताते चले कि दो दिन पूर्व किसी शरारती तत्व में माइनिंग विभाग के ईमानदार अफसर को ब्लेकमेल करने के चक्कर में सोशल मीडिया पर बडी चालाकी से एक रील बनाकर अपलोड कर दी जिसमें गम्भीर आरोप लगाए गये और वीडियो भी खनन करते हुए दिखाए गये जो कि वीडियो बनाने वाले किसी कुशल कारीगर के द्वारा बनाए जाने का आभास हो रहा था।
अफसर को भनक लगते ही अधिकारी ने त्वरित प्रभाव से प्राथमिकी दर्ज करवा दी और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी हालांकि पुलिस के हाथ अभी खाली है किन्तु उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही उत्पाती युवक कानून के शिकंजे में होगा।
सिरमौर क्रशर यूनियन के पदाधिकारियो से बातचीत की गयी तो उनका कहना है कि शीघ्र कार्यवाही नही हुई तो आगामी समय मे आपातकालीन बैठक आहुत कर ठोस कार्यवाही करने को मजबूर होगे। सर्व सम्मति से कोई भी निर्णय लिया जा सकता है।