पांवटा साहिब — कुर्सी की हनक और सत्ता की धौस राजनेताओ की चाटुकारिता के चलते आज बाद दोपहर अभी हाल ही में एक्सईएन लोनिवि की पोलपट्टी उस समय खुल गयी जब राजस्व विभाग व लोनिवि के कर्मियो व शहर के मौज्जिज किसान व वरिष्ठ अधिवक्ता के सामने खुल्ले आम जमीन पर कव्जा कर सडक बना डाली थी। यह सडक राजनैतिक संरक्षण प्राप्त जुगाडू एक्सईएन ने अपने घर जाने के लिये रास्ता चौडा करवा दिया था जिसके लिये ना तो कोई टेण्डर लगाया ओर ना ही किसी भी प्रकार की औपचारिकता पूरी की गयी थी। पीएनएन ने पहले भी इसी मामले में खुलासा भी किया था किन्तु धृतराष्ट बने प्रशासनिक अधिकारियो ने एक ना सुनी और आज बाद दोपहर जब निशान देही हुई तो तकरीबन 6 फुट कृषि योग्य भूमि पर सरेआम टाइल बिछा दी गयी थी। मामला शुभखेडा के मौज्जिज किसान से सम्बन्धित है।
यहां यह भी बताते चले कि लोनिवि की सरकारी जमीन पर बाहरी राज्य के लोगो ने कव्जा किया हुआ है रेहडी फडी वाले सांय के समय रेहडियां लगा लेते है जिस पर एक मर्तबा तो कार्यवाही हुई थी किन्तु फिर उसके बाद स्थिति जस की तस है । शाम के समय वाहनो की भरमार सडक किनारे देखी जा सकती हैं स्थिति यह है कि लोगो का निकलना दूभर है वही दूसरी ओर तकरीबन तीस तीस फुट तक लोगो ने सरकारी जमीन पर कव्जा किया हुआ है। इस बारे मेे प्रशासन की मुहिम भी धराशाई हो गयी है। शहरभर में अतिक्रमण है। इतना ही नही प्रदेश उच्च न्यायालय ने आदेश भी पारित कर दिए है कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को तुरन्त हटाया जाय किन्तु प्रशासन के कानो पर जूं तक नही रैग रही है। और लोग परेशान हो रहे है। शाम के समय वाहनो का निकालना टेडी खीर हो गयी है।