पीएनएन ब्रेकिंग :— डंके की चोट पर सौ प्रतिशत परिणाम।

पांवटा साहिब :— बच्चो के सर्वागीण विकास के वचनबद्ध गुरू नानक मिशन स्कूल ने वर्ष 2025 में एक बार फिर से डंका बजा दिया है। यहां के बच्चो एवं शिक्षकगणो की मेहनत रंग लाई और विद्यालय का नाम भी रोशन किया है। वैसे तो हर क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करता चला आया है किन्तु इस वर्ष तो परिणाम भी सौ प्रतिशत आया है।

बताते चले कि आज 13 मई को 10वी का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें एक और गौरव का क्षण, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के नाम हुआ है। प्रभनूर कौन ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शिक्षण संस्थान केसाथ साथ माता पिता का भी नाम रोशन किया है। इसके अलावा 19 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए है तथा 103 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया ।

विषय अनुसार अधिकतम अंक :-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस 100, पंजाबी 100, मैथ्स 99,साइंस 99,सोशल साइंस 99
इंग्लिश 97, हिंदी 96
10वीं के परीक्षा परिणाम की सूचना मिलते ही विद्यालय में हर्ष और उल्लास का वातावरण छा गया। विद्यार्थी तथा अभिभावक प्रसन्नता से भर गए । प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने छात्रों तथा उनके अभिभावकों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की । बच्चो की इस अपार सफलता के बाद वे भाव विभोर दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *