This news is sponsored by Dheer Jewellers, Sardarji mutton wale, motocop, Super car care, Mahavidhya library, Cheap cloth house,
पांवटा साहिब :— समीप के भगानी में गुरु गोविन्द सिंह जी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर आरम्भ हुआ। जो कि 23 अक्तुबर तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ अर्नव इंटरप्राइजेज द पेनन इमिग्रेशन और हेल्पिंग हैंड सोसायटी के मैनेजिंग डायरेक्टर नवनीत सिंह सैनी ने किया। उन्होंने सेवा योजना के स्वयं सेवकों को उच्च आदर्श मूल्यों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उन्हें देश का भविष्य बताते हुऐ राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तैयार रहने की प्रेरणा दी।
इससे पूर्व विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के प्रवक्ता डाक्टर गोपी चंद शर्मा और सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्री लायक राम कांटा ने एन. एस. एस. के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर इंजीनियर श्री नवनीत सिंह सैनी के परिवारजन, विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री बी. सी. सिंह जी, एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी श्री लायक राम कांटा , श्रीमती अनिता ठाकुर , डॉक्टर गोपी चंद शर्मा, श्रीमती जतिन्दर कौर कोहली, श्रीमती सारिका गुप्ता, श्री राजेश पुंडीर, श्री जय प्रकाश, श्री गुरमीत सिंह, श्री अश्वनी कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।