पांवटा साहिब — शहर का ड्रग माफिया जब से ईडी के राडार पर आया हैं शहर भर तो क्या समूचे सूबे में हडकम्प सा मच गया है। इसी सिलसिले में स्थानीय ट्रक आपरेटर्स यूनियन पर भी गाज गिर गयी है। ईडी ने बीते 9 साल का रिकार्ड यूनियन से मागते हुए तलब किया है। यूनियन के पदाधिकारी एवं स्टाफ देर अर्ध रात्रि तक बीते नौ सालो का रिकार्ड खंगाल रहे है।
बताते चले कि स्थानीय विदित फार्मा कम्पनी नशीली दवाओ के चक्कर में प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर आ गयी थी जिसके चलते कम्पनी मालिक को जम्मू में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके बाद से शहर भर में हडकम्प मचा और अभी तक भी ईडी जांच कर रही है। जिसमें ट्रक आपरेटर यूनियन को एक बार पहले भी तलब किया जा चुका है। और आगामी 24 जनवरी को भी तलब किया है।
यह भी बताते चले कि युनियन के कर्मचारियो के घरो से बार बार फोन आ रहे है और कर्मी अपनी ड्यूटी को निष्ठा से निभाते हुए सदैव की भांति कानून के पक्षधर होते हुए दिलोजां से समूचे दस्तावेज एकत्र करने में जुटे हुए है। स्थिति कई मर्तबा ऐसी भी आरही है कि कर्मी घरवालो तक के फोन नही उठा पा रहे क्यो कि 24 जनवरी निकट ही है।
कई आपरेटर्स यह भी कहने से गुरेज नही कर रहे है कि ऐसे लोगो से सावधान रहना चाहिए ।