पीएनएन अपडेट :— सावधान ! नही लुटने देगे पांवटा के लोगो को — ज्वैलर्स ऐसोसिएशन। एसडीएम को सौपा ज्ञापन।

पांवटा साहिब — बस स्टेण्ड के समीप के निजी होटल में लगने वाली वर्मा ज्वैलर्स की प्रदर्शनी पर रोक लगाने की मांग ज्वैलर्स ऐसोसिएशन पांवटा ने की है। एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौपते हुएमांग पत्र रखा है कि सबसे पहले तो वर्मा ज्वैलर्स ने यूनियन को विश्वास में नही लिया और जो भी सामान बेच रहे है उसमें काफी झोल है जिससे शहर के लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है और लोग विज्ञापन के झांसे में आकर खरीददारी कर रहे है। ज्वैलर्स ऐसोसिएशन ने ज्वैलरी के काम मे होने वाली बारीकियो से भी मौखिक तौर पर एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा को अवगत कराया गया।

ज्ञापन प्राप्त करने के बाद एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने बताया कि वे लोग प्रशासन से अनुमति लेकर गयै और यदि किसी भी प्रकार की लूट खसौट की शिकायत लिखित तौर पर मिलती है तोनिश्चित तौर पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।

साथ ही ऐसोसिशन के प्रधान राकेश वर्मा ने कहा कि निकट भविष्य मे भी इस प्रकार की प्रदर्शनियो को लेकर स्थानीय जनता, स्थानीय यूनियन तथा व्यापारियो को विश्वास में लेकर ही अनुमति प्रदान की जाए।

यूनियन के तकरीबन एक दर्जन सदस्य ज्ञापन देते समय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *