पांवटा साहिब — दून पहाडी संगठन की एक आवश्यक बैठक बाद दोपहर स्थानीय विश्रामग्रह के प्रांगण में आहूत की गयी जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारियो ने सुनिश्चित किया कि आगामी 22 दिसम्बर को नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में दून पहाडी महासम्मेलन का आयोजन किया जाऐगा जिसमें पहाडी क्षेत्र की संस्क्रति के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमो की झलक देखने को मिलेगी। यह संगठन पूर्ण रूपेण गैर राजनैतिक होगा। आयोजन में शिलाई क्षेत्र के बलदेव तोमर व हर्ष वर्धन चौहान को भी आमंत्रित किया जाएगा। मंच पर सिर्फ दानी सज्जनो को ही सम्मानित किया जाएगा साथ ही वाई प्वांइंट से लेकर नगर पालिका मेदान तक जातर का आयोजन किया जाएगा जिसमे पहाडी वाद्य यंत्रो की ध्वनि से वातावरण गुंजायमान होगा। साथ ही सभी पहाडी भाई बहिनो को एक साथ संगठित कर अपनी संस्क्रति से अवगत करवाने का प्रयास किया जाएगा तथा एक दूसरे के सुख दुख में भागीदारी निभाने के लिये प्रयास किया जाएगा जो कि संगठन का एकमात्र उद्ेश्य है। इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया जायेगा। आयोजन प्रात: दस बजे से आरम्भ होकर सांय चार बजे तक चलेगा।संगठन के सभी पदाधिकारियो ने सभी पहाडी भाईयो ने अपील की है कि आयोजन में बढ चढ कर अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।
पीएनएन ब्रेकिंग :— 22 दिसम्बर को होगा पहाडी महासम्मेलन।
