This news is sponsored by Motocop, Madame Showroom, Dheer Jewellers, Sardarji mutton wale, mohan murga, chicken king, super car care,
पांवटा साहिब — शहर के चिरपरिचित वार्ड नम्बर 6 में भूमाफिया ने बिना नक्शा पास किए बिक्री हेतु तकरीबन चालीस फ्लैट बना डाले। और हैरत की तो यह भी है कि पडोसी द्वारा शिकायत के बावजूद भी नपा की आखे नही खुली और मात्र एक नोटिस देकर कछुआ गति से कार्यवाही को अंजाम दिया और नपा के सम्बन्धित कर्मचारी की निन्द्रा तक नही खुली।
बताते चले कि पांवटा साहिब में यह पहला मामला नही है इससे पूर्व भी कई मामले इस प्रकार के उजागर हो चुके है। भू माफियाओ ने छ्द्म नामो से जमीने खरीद फरोख्त कर मकान बना बना करबेच डाले है। और यदि सही मायने में इनकी जांच की जाए तो कई भवन ऐसे भी है जो कि रेरा एप्रूव्ड भी नही है और ना ही उनके पास रेरा का कोई प्रमाण पत्र भी है।
खास बात तो यह भी है कि चालीस फ्लेट्स का निर्माण हो गया वार्ड मेम्बर भी चुप्पी साधे बैठै रहे। इससे भी ज्यादा हैरत की बात तो यह भी है कि कार्यकारी अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने के बावजूद भाी निर्माण कार्य बन्द नही हुआ। और ना ही दस्तावेजो की जांच हुई।
सोचनीय विषय तो यह भी है कि जिन जिन लोगो ने अग्रिम तौर पर फ्लैट्स की बुकिंग करवाई हुई है कही उनका पैसा ना डूब जाए क्यो कि जैसे ही प्रशासन कार्यवाही करेगा तो निर्माण कार्य तो बन्द होगा ही साथ ही लोगो के द्वारा दी गई अग्रिम राशि भी डूबने के पूरे पूरे आसार बने हुए है।
इस बारे में कार्य कारी अधिकारी गुन्जीत सिंह चीमा ने बताया कि कानून और नियमो के दायरे में रहकर कार्यवाही की जा रही है।