पीएनएन प्रमोशन :— धीर ज्वैलर्स का गारन्टीशुदा ज्वैलरी। भीड़ अपरम्पार। लोगो ने जताया विश्वास।

पांवटा साहिब — शहर की एक प्रतिष्ठित ज्वैलरी शो रूम धीर ज्वैलर्स जो कि लगभग तीस वर्षो से पांवटा साहिब के अवाम में सेवा में है। उन्होने अपने यहां बेचने वाली ज्वैलरी को लेकर जो लोगो का विश्वास जीता है वह काबिले—तारीफ है। धीर ज्वैलर्स के यहां सभी ज्वैलरी से सम्बन्धित सामान होल मार्क का है। जो कि ग्राहको को एक सन्तुष्टि के सा​थ साथ गारन्टी भी प्रदान करते है। इसके अलावा किसी भी प्रकार का ढौग, या कोई स्कीम आदि जनता को भ्रमित करने केलिये नही निकालते। सीधा सीधा ग्राहको को फायदा पहूंचाने का काम करते है।

ज्ञात हो कि अभी हाल ही में बाहरी जिले की एक फर्म वर्मा ज्वैलर्स ने ज्वैलरी कासामान बेचने के लिये प्रदर्शनी के नाम पर सेल लगाई थी। हालांकि सभी प्रकार की अनुमति प्रशासन से ली गयी थी किन्तु साथ ही सामान भी लोगो को लुभावने का भी प्रयास किया था और ईनाम भी निकालने का वादा कर ईनाम भी बांटै और ऐसे ऐसे लोगो से प्रचार करवाया जिनके पति मेडीकल की परीक्षा में पेपर लीक के मामले में संदिग्ध भी रहे। हांलांकि ज्वैलर्स ऐसोसिएशन ने इस प्रकार की प्रदर्शनियो पर रोक लगाने और निकट भविष्य में ऐसोसिएशन को विश्वास में लेने की प्रशासन से गुहार लगाई थी।

धीर ज्वैलर्स के मुख्य प्रोपराइटर सरबजीतसिंह ने बताया कि जो भी ज्वैलरी कीकाम करने वाले किसी भी प्रकार की योजनाए या स्कीम बाजार मेे लोगो को लुभाने के लिये देते है वह सिर्फ एक धोखा है। सारा का सारा पैसा ईनाम का ग्राहको की जेब से ही निकाला जाता है।

सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके यहां ज्वैलरी से सम्बन्धित सभी प्रकार केसामान उपलव्ध है जिसमें चांदी की मुर्तियां, चांदी के सिक्के, महिलाओ के लिये आकर्षक डिजाइन वाले पजेब, बिछिया, सोन के सिक्के चांदी के सिक्के, टाप्स सोने के बाली मंगलसूत्र टाप्स, देखने में यह भी आया कि ग्राहको से मधुर सम्बन्ध, शो रूम की सजावट, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गयी जिसके देखने के लिये लोगो की भीड भी लगी और महिलाओ ने खरीददारी भी की। कुल मिलाकर इस वर्ष की दीपावली पर लोगो को भारी खासकर ज्वैलर्स की दुकानो पर भीड देखी गयी। ठीक इसी तर्ज पर सिरमौर ज्वैलर्स पर भी भीड देखी गयी। वही वर्मा ज्वैलर्स पर भी लोगोका खासा हुज्जूम था, दिनेश ज्वैलर्स आदिआदि सभी एक कदम आगे ही रहे।

दीपावली के शुभ अवसर पर ज्वैलर्स ऐसोसिएशन ने शहर के आम लोगो को दीपावली की शुभ कामनाऐ दी है और करबद्ध निवेदन भी किया है कि स्थानीय लोगो पर विश्वास करे बाहरी जिलो से आकर प्रदर्शनियां लगाने वालेो से सावधान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *