पीएनएन ब्रेकिंग — दो पत्रकारो ने खाई हवालात की हवा। पुलिस रिकार्ड में हिस्ट्री शीटर।

पांवटा साहिब — शहर के दो सडकछाप पत्रकारो को पुलिस ने ब्लैकमेलिग के मामले में बीते रोज गिरफ्तार कर लिया है। बीती शाम दोनो पत्रकारो का मेडीकल करवा कर हवालात दे दिया। प्रदेश भर में चर्चाओ का बाजार भी गरम हो गया है।

मामला दोनो पत्रकारो द्वारा ब्लेकमे​लिग से जुडा हुआ है। देश की प्रतिष्ठित दवा निर्माता कम्पनी को एक जमीन के मामले में लगातार और बार बार खबरे प्रकाशित और प्रसारित कर कम्पनी मालिक को ब्लैकमेल कररहे थे। इतना ही झटके से एक लाख रूपये की राशिभी हडप कर गये थे। इसके बाद दस लाख रूपये की डिमाण्ड भी कर रहे थे।

पानी जब सिर के उपर से जाने लगा तो कम्पनी मालिक ने कानून की शरण ली और पुलिस ने मामला दर्ज कर बीते रोज तडके जसवीर सिंह हंस के घर छापेमारी की। किन्तु शातिर दिमाग भाग गया और कोलर के समीप पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की।

इसके बाद देर शाम तक पत्रकारो का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अशोक बहूता पत्रकार असोका टाइम्स निवासी वार्ड नम्बर 9 देवी नगर पांवटा साहिब पैसे की डिमाण्ड करता साफ दिखाई दे रहा है।

इधर यह भी पता चला है कि लगभग एक लाख रूपये की राशि जसबीर सिंह हंस पत्रकार खबरोवाला के खाते में भी जाने की सूचना है। अब पुलिस रिकवरी के लिये रिमाण्ड अदालत से लेगी ताकि एक लाख रूपये की राशि रिकवर की जा सके।

शहर के तमाम बुद्धिजीवी पत्रकारिता के नाम पर कलंक बने दोनो पत्रकारो पर थू थू कर रहे है। जिन्होने शहर में पत्रकारिता को बदनाम किया। इधर बाहर से शरणार्थी बने कुछेक पत्रकारो पर भी स्थानीय लोगो की नजर है। बताया जारहा है कि उनका भी भांडा शीघ्र ही फूट सकता है।

ब्लैकमेलिग के मामले में जांच पडताल जारी है। पुलिस आगामी कार्यवाही कर रही है। कुल मिलाकर शहर के उद्योगपतियो ने राहत की सांस ली है।यह भी सूचना मिली है कि सोमवार को चैम्बर आफ कामर्स एक बडी पत्रकार वार्ता मय सबूत मय स्टिग आपरेशन पत्रकारो के साथ साझा कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *