पीएनएन ब्रेकिंग —एक दशक से मानको की कसौटी पर खरा उतरा सिरमौर ज्वैलर्स।

पांवटा साहिब — निजी होटल के सभागार में भारतीय मानक व्यूरो द्धारा आयोजित कार्यक्रम में पांवटा की सुप्रसिद्ध व प्रतिष्ठित फर्म ” सिरमौर ज्वैलर्स” को पुरस्कृत किया गया। इस समारोह में बताया गया कि बीते 2011 से लगातार अभी तक सिरमौर ज्वैलर्स आभूषणो के मानको पर खरा उतरा है किसी भी प्रकार की कोई हेराफेरी या नियमो व उपनियमो की अनदेखी नही की गयी और केन्द्रीय सरकार की गाइड लाइन्स व विभाग द्धारा समय समय पर दी जाने वाली गाइड लाइन्स पर खरे उतरे है। जिसके लिये सिरमौर ज्वैलर्स को एक बडे आयोजन में सम्मानित करने के साथ साथ पुरस्कृत भी किया गया।

इस अवसर पर सिरमौर ज्वैलर्स के प्रोपराइटर सोमेश वर्मा को स्थानीय व्यापारियो शहर के गणमान्य नागरिको सहित मित्रगणो से शुभकामना संन्देश भी उनको भेजे है। जिससे एक बात तो स्पष्ट हो गयी कि सिरमौर ज्वैलर्स से किसी भी प्रकार के आभूषण करने में कोई गुरेज नही है। सौ प्रतिशत अपनी कसौटी पर खरा उतरने पर इन्होने स्थानीय जनता के साथ साथ केन्द्रीय सरकार के इस विभाग का और आम जन मानस का विश्वास भी जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *