This news is sponsored by motocop, Madame Showroom, Dheer Jewellers, super car care, mohan murga, sardarji mutton wale, chicken king, Mahavidhya library
पांवटा साहिब — स्थानीय निजी होटल में आयोजित भारतीय मानक व्यूरो शाखा देहरादून द्धारा आहूत किए गए मानक दिवस के रूप में आयोजित किया। इस आयोजन के नाम पर अधिकारियो ने किस प्रकार सरकार को पलीता लगाया जिसका जीता जागता उदाहरण स्थानीय निजी होटल के प्रांगण में साक्षात रूपेण देखने को मिला।
आयोजन “एक बेहतर दुनिया के लिए साझा दृष्टिकोण” विषय पर उद्योगपतियों का पांवटा में मानक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजनम में मानक व्यूरो के अधिकारियो द्धारा मात्र और मात्र बटरिंग, मक्खन बाजी और फर्जी बिल बनाकर अपनी जेबे भरने का आयोजन ही दिखा।
आयोजन स्थल यानि कि होटल को दो लाख रूपये मे बुक किया गया जिसमें पचास से अधिक स्कूली बच्चो को बुलाया गया। भयंकर गर्मी में बच्चो ने अपनी अपनी प्रस्तुति तो दी किन्तु अधिकांश बच्चो सहित स्थानीय अतिथियों को पानी तक पीने के लिये नसीब नही हुआ।
इतना ही नही विभिन्न मीडिया हाउस के प्रतिनिधियों को भी अपमान का जहर पीना पडा। भयंकरगर्मी में बार बार पानी मांगने पर पानी की उपलव्धता नही थी। सिर्फ जो अतिथि पहली सफ़ मेे आकर बैठे थे उनकी मक्खन पालिश की,यानि कि पूरा का पूरा अमूल के मक्खन से पालिश हो रही थी और बाकी की पक्त्यिो मेे बैठे लोग अपने आपको अपमानित महसूस करते रहे।
इस प्रकार का माहौल देख मीडिया कर्मियो ने आयोजन का बायकाट कर दिया और उनकी फाइले पटक कर आयोजन से सिखक लिये।
आज के इस आयोजन को दो लाख रूपये मे बुक किया गया जिसमें सौ से अधिक लोगो को भोजन भी करवाना था किंतु ऐसा नही हुआ। सर्व प्रथम जो एक प्लेट मय आयोजन स्थल दो हजार की बुक की गयी वह अन्यहोटलो में तीन सौ से पांच सौ रूपये की देने को तैयार है और कैटरिंग वालो का भी यही रेट है। इस प्रकार अधिकारियो ने केन्द्रीय सरकार के लगभग डेढ लाख रूपये का चूना लगा दिया।
इस बारे में जब विभाग के मनीष से बातचीत की गयी तो उन्होने सभी आरोपो को नकारा और यह भी कहा कि हमने तो मीडिया वालो को रोकने की कोशिश भी की किन्तु वे रूके नही बाकी के सभी आरोपो से वे साफ मुकर गए।
भारतीय मानक व्यूरो का यह आयोजन मात्र और मात्र कागजो, व्यानो और खर्चेै के बिल पर ही फोकस रहा। प्रथम पंक्ति मेे मुख्य अतिथि के चेले चन्टारे भी बैठे देखे गये।