पीएनएन ब्रेकिंग :— डाक्टर की करतूत से हिन्दूवादी संगठनो में रोष। दुकान पर एकत्र हो की नारेवाजी।

पांवटा साहिब — सिविल हस्पताल का विवादास्पद पूर्व रेडियोलोजिस्ट डाक्टर डीडी शर्मा एक बार फिर गम्भीर विवाद में घिर गया। डाक्टर की करतूत इतनी गम्भीर थी कि हिन्दूवादी संगठनो के पदाधिकारियो व सदस्यो का गुस्सा सातवे आसमान पर था। कि” डाक्टर ने राजा दशरथ के पुत्र और हिन्दूओ के आराध्य देव श्री राम जी के बारे में गलत व्यानवाजी कर डाली थी जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। जिसे देख हिन्दूवादी संगठन बौखला उठे और पूर्व दोपहर ही डाक्टर की दुकान का घेराव कर डाला। शुक्र है पांवटा पुलिस मौका पर तुरन्त पहूंच गयी और किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से मामले को शान्त कर दिया और यदि पुलिस ना होती तो स्थिति और भी भयावह हो जाने की सम्भावनाओ से इंकार नही किया जा सकता।

काफी देर तक नारेवाजी करने के बाद पुलिस ने आक्रोशित भीड को समझाने का प्रयास किया और नारेवाजी के आरम्भिक दौर में ही भीड में से किसी ने डाक्टर के मुंह पर स्याही फेक दी। काफी समझाने बुझाने के बाद लोग नारेवाजी करते रहे। पुलिस सुरक्षा में डाक्टर को थाना पांवटा में लाया गया जहां डाक्टर ने सभी से मांफी मांगी और मामला शान्त हुआ।

यह भी बताते चले कि सिविल हस्पताल में तैनाती के समय डाक्टर महिलाओ से छेडछाड भी करता था​ जिसकी शिकायतो का अम्बार शिमला में लग चुका था जिस कारण डाक्टर को स्थानान्तरित भी किया गया था। उसके बाद डाक्टर ने अल्ट्रासाउण्ड का चोखा धन्धा पांवटा में देखते हुए अपनी खुद की दुकान ही खोल दी।

काबिलेजिक्र यह भी है भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार सिविल हस्पताल पांवटा मे रेडियोलोजिस्ट नही है और यदि आ भी जाता है तो मशीन खराब पडी रहती है और अल्ट्रासाउण्ड रूम में ताला लटका रहता है जिसके ​लिये सिविल हस्पताल के गेट के बाहर धरने प्रदर्शन भी हो चुके है। किन्तु कानो पर जूं तक रेगने का नाम नही ले रही और जनता लुट रही है। और दल्ले कमीशन खा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *