This news is sponsored by mahavidhya library, Dheer Jewellers, Motocop, Super car care, Sardaji mutton wale, mohan murge wala, Cheap cloth house, Chicken king, priyanshi hospital, Himachal institute of dental science, himachal institute of nursing.
बीते रोज स्थानीय निजी होटल में भारतीय जनता पार्टी की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें आगामी चुनावो की रणनीति के तहत जिला सिरमौर में और भी मण्डल प्रधान बनाने की बाते सामने आई। भाजपा हाई कमान ने सिरमौर में कई और मण्डल प्रधान बनाने की नीति पर जोर देते हुए अमली जामा पहनाने के लिये निचलें स्तर के यानि कि उप मण्डल स्तर के नेताओ को आदेश भी पारित किए। जिसके चलते पांवटा के एक निजी होटल में बैठक आहूत की गयी और जिसमे पांच नाम सलेक्ट करके भेजे गये। खास बात यह रही अबकी मर्तबा चौ0 सुखराम ने अपना गणित बिठाते हुए तुरूप का इक्का फैक दिया और सर्व सम्मति से एससी बिरादरी से मण्डल प्रधान बनाने की बात को ध्वनिमति से पारित करवा लिया। जिसमें पांच लोगो के नाम भेजे गये। जो कि हितेंद्र कुमार, सुंदर सिंह, बलवीर धीमान, दीपक मलनहस है ।
खासबात यह है कि इन सभी में हितेन्द्र कुमार चौ0 सुखराम के लाडले और खासमखास माने जाते रहे है। और यह भी कयास लगाए जा रहे है कि हितेन्द्र कुमार ही दूसरे मण्डल प्रधान होगे। हालांकिे अभी तक आला कमान की मुहर नही लगी है किन्तु सूत्र बता रहे है कि हितेन्द्र कुमार के नाम पर मुहर लगना तय है। जिसका आगामी 15 दिसम्बर तक पांवटा के मण्डल प्रधान की घोषणा होने के आसार प्रबल है।