पांवटा साहिब :— भारतीय जनता पार्टी पांवटा का भाव विभोर कर देने वाला एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाना है जिसका निर्णय आज भाजपा मण्डल द्वारा आयोजित लोनिवि के विश्राम ग्रह मेे आहूत बैठक में लिया गया । जिसकी अध्यक्षता भाजपा के उपाध्यक्ष पंकज पुरी ने की। बैठक में बैठक में पूर्व ऊर्जा मंत्री एवम् विधायक सुखराम चौधरी भी उपस्थित थे
सर्व प्रथम बैठक की शुरुआती चरण में प्रदेश में प्राकृतिक आपदा में जान गँवाने वालों के लिए दो मिनट का मान रख श्रद्धाजलि अर्पित की गयी तत्पश्चात सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहाँ कि भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान को शुरू किया हैं।इस अभियान के अंतर्गत पार्टी द्वारा लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना हैं।कार्यकर्ताओं व जनता से आग्रह किया जा रहा हैं कि एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम लगायें व इसकी देख-रेख करे।
उन्होंने कहाँ कि पाँवटा भाजपा विधानसभा के सभी 104 बूथो पर 25-25 पेड़ लगाएगी।
उन्होंने कहाँ कि इस कार्यक्रम के लिए युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी को संयोजक नियुक्त किया गया हैं,विधानसभा में किसी को भी पेड़ की आवश्यकता हैं तो उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहाँ कि आगामी 14 अगस्त को पार्टी विभाजन दिवस के रूप में मनायेगी।
इसी माह को 17-18-19 अगस्त को भारतीय जनता महिला मोर्चा रक्षाबंधन का कार्यक्रम आयोजित करेगी।इस दौरान वो विभिन्न श्रेणी के व्यक्तियों को रक्षा सूत्र बांधेगी।
उन्होंने कहा कि मण्डल की आगामी मासिक बैठक 07/08/2024 को किशनकोट GP अजोली में आयोजित की जाएगी।बैठक के बाद सामाजिक संस्थाओं,वन समितियों व कार्यकर्ताओं के सहयोग से पौधारोपण किया जाएगा।
बैठक में टिफ़िन पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा अत: सभी कार्यकर्ता घर से टिफ़िन लेकर बैठक में आये।
इसके अतिरिक्त 11 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा अमरगढ़-पुरुवाला के कट्टापत्थर में पौधारोपण किया जाएगा।
बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार,दिनेश चौधरी,देवेंद्र चौधरी,सुभाष चौधरी,जागीरी राम चौधरी,सरवन कुमार,युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी,तरणजीत सिंह गिल,शमशेर अली,बलदेव सिंह,सतनाम सिंह,ओमप्रकाश,राजेश चौधरी,जगन्नाथ चौधरी,बलबीर धीमान,सुनील परमार,राजेश कुमार,रमेश चौधरी,अविनाश झाबा,सुंदर सिंह,नरेंद्र चौधरी,विनोद कुमार,सुरेश सेनी,सुखविंदर चौधरी,पवन पटियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।