पीएनएन ब्रेकिंग :— बाहरी राज्यो के लोगो की पांवटा में घुसपैठ। शासन, प्रशासन ने बांधी मुंह पर पट्टी। हो रहा धर्मान्तरण।

पांवटा साहिब — हालांकि हिमाचल प्रदेश में धर्म परिवर्तन का कानून बना है किन्तु सुक्खू सरकार और उनके नुमाइन्दे इस ओर ध्यान नही दे पा रहे है। वे ठीक धृतराष्ट्र की भांति आंखो पर पट्टी बांधे बैठे हुए है। किसी भी व्यक्ति की कोई पुलिस वैरीफिकेशन नही है। रेहडी वाले फडी वाले ईरिक्शा, सहित दर्जनो की संख्या में कबाडी, आदि आदि हजारो की तादाद में लोगो की घुसपैठ हो चुकी है।

यहां यह भी बताते चले कि शिलाई के साथ लगते कोटी गांव में एक बडा फर्जीवाडा हिन्दूवादी संगठनो ने पकडा है । ठीक इसी तर्ज पर पांवटा के बातापुल पर बडी संख्या में बाहरी राज्यो के लोगो ने डेरा जमा लिया है। और समय रहते पुलिस प्रशासन, शासन और प्रशासन नही जागा तो देवभुमि को कलंकित होने से कोई नही बचा सकता । आपराधिक गतिविधियो का अड्डा बनने से भी कोई नही रोक सकता। जिसकी समस्या मात्र और मात्र शहर के लोगो के साथ साथ पुलिस प्रशासन को होने की सम्भावनाऐ प्रबल है।

इधर हिन्दूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद के कट्टर सनातनी सुशील तौमर ने प्रशासन से आग्रह किया है कि शीघ्रातिशीघ्र प्रशाासन और शासन इस ओर ध्यान दे और सभी की पुलिस वैरीफिकेशन करवाई जाए और आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बनाने वाले अधिकारियो को भी सचेत किया जाए।

इसके अलावा यह भी बताते चले पांवटा मे दो पहिया वाहनो को तीन पहिया जुगाड बना दिए गये है और यह भी सही है कुछेक आवारा किस्म के लोग बिना नम्बर प्लेट के दो पहिया वाहनो को दौडा रहे है। डीएसपी पांवटा को शीघ्र ही इस ओर अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी और बदमाशी पर लगाम लगाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *