पांवटा साहिब :— प्रशासन द्धारा मनाया जाने वाला होली मेला को लेकर प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। इधर एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा समस्त औपचारिकताओ को पूरा करते हुए पल पल की जानकारी सोशल मीडिया से ले दे रहे है साथ ही हर प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्थाओ को लेकर मुस्तैदी दिखा रहे है।साथ ही लोगो के मनोरंजन का बखूबी खयाल भी रखा जा रहा है। वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन भी होली मेला मे किसी भी प्रकार की आम जन को असुविधा ना हो और असामाजिक तत्वो पर नजर रखी जा सके और उत्पात मचाने पर लगाम लगाई जा सके को लेकर क्यू आर टी का भी गठन कर दिया गया है जिसका नेतृत्व पांवटा थाना प्रभारी अशोक चौहान कर रहे है । पूछे जाने पर अशोक चौहान ने बताया कि तकरीबन एक सौ के करीब सीसीटीवी कैमरे फिट गए है। साथ ही तीन सौ के करीब पुलिस के जवान तैनात है। इसके अलावा सुरक्षा तंत्र तथा खुफिया तंत्र भी मुस्तैद कर दिया गया है और हर आने जाने वालेा पर नजर रखी जा रही है। महिलाओ की सुरक्षार्थ महिला पुलिस कर्मी भी जगह जगह तैनात की गयी है थाने के सामने पुलिस कैम्प भी लगाया हुआ है अगर किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की शिकायत है तो तुरन्त कैम्प मे आकर सम्पर्क स्थापित कर सकता है।
इधर प्रशासन द्धारा तकरीबन एक दर्जन स्थान वाहनो की पार्किंग के लिए चिन्हित किए गये है जिसमें छोटे बडे वाहनो को दर्शनार्थियो /श्रद्धालुआ द्धारा पार्क किया जा सकता है। होली मेला केइस सुअवसर पर एसडीएम पांवटा ने बताया कि तीन दिन सांस्कृतिक संध्याओ का आयोजन आम जन मानस के मनोरंजनार्थ रखा गया है जिसमें पंजाबी व पहाडी गायको के अलावा तीसरी संध्या पर पुलिस के जवान अपनी कला का प्रदर्शन करेगे जो कि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक पहचान बना चुके है।