पांवटा साहिब — बीती देर रात्रि सरकारी हास्पीटल में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहूंचाने और मारपिटाई करने वालो के खिलाफ अब हास्पीटल प्रबन्धन की भी आपातकालीन बेठक जारी है और बैठक मेे सर्व सम्मति से पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्णय भी लिया गया है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसएमओ इंचार्ज डा0 सुधि गुप्ता ने इस काण्ड की कडे शव्दो में निन्दा की है। उन्होने बताया कि उन्होने आईपीएस को समय रहते इस काण्ड की सूचना दे दी थी तब कही जाकर पुलिस आई थी और मरीजो का इलाज करते समय आपातकालीन विभाग से जख्मी मरीजो को निकाल कर हमला करना बडा ही घृणित कार्य है। पुलिस को त्वरित प्रभाव से कार्यवाही करनी चाहिऐ ताकि भविष्य मे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
शहर में कानून व्यवस्था चौपट होने पर भी सभी वरिष्ठ और जूनियर सरकारी डाक्टरो ने चिन्ता व्यक्त की और कहा कि शहर में जो कुछ भी हो रहा वह सहनीय नही है। प्रशासन को ठोस कार्यवाही करते हुएउचित कदम उठाने चाहिए