बिलासपुर :— सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि मै, गुरदेव चंद शर्मा पुत्र श्री रतन चंद, निवासी ग्राम , अजनोल पी.ओ. बस्सी तह. श्री नैना देवी जी, जिला बिलासपुर (हि.प्र.)। यह घोषित करता हूं कि मेरी बेटी की 10वीं, 10+1, 10+2, सीबीएसई प्रमाणपत्र और एचपीयू शिमला की एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय व्यावसायिक मार्कशीट में मेरा नाम गलती से गुरुदेव शर्मा दर्ज कर दिया गया है, जबकि मेरा वास्तविक नाम गुरदेव चंद शर्मा है। इसे तदनुसार ठीक करें।
पीएनएन सूचना :—नाम सुधार हेतु।सर्व साधारण को सूचना
