आज सांय कुलविन्दर सिंह बिल्ला के गानो पर थिरकेगे लोग। आप सभी सादर आमंत्रित है। सांय 8 बजे।
पांवटा साहिब :— आज भगानी क्षेत्र में भाजयुमो का चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष चौ0 चरणजीत सिंह द्धारा की गयी आयोजन में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री तिलक राज जी, भारतीय जनता पार्टी के ज़िला अध्यक्ष विनय गुप्ता , युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री साकेश शर्मा , सुशील कदशोली जी, नरेन्द्र ठाकुर , विपुल कश्यप, रणवीर ठाकुर , अरुण समरान , मण्डल अध्यक्ष रमेश तोमर ,मंडल महामंत्री हितेंद्र सुभाष चौधरी श्री देविंद्र चौधरी अजय मेहता , अंजना शर्मा , भंगा सिंह , सुरजीत सिंह , अभिनाश सैनी , दीपक, शिवानी वर्मा, कृष्ण धीमान, नवीन शर्मा, तरनजीत गिल, सुनिल चौधरी, विपुल देवा नितिन शर्मा, अभिनाश झाभा, हेमराज चौधरी, राहुल चौधरी, पवन चौधरी, अनिल चौधरी, हितेंद्र कुमार, पवन पटियाल, कल्याण जी, सुदामा, केशव, संजीव कक्कड़, जीवन सिंह, विकास उपस्थित रहे । सम्मेलन आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से रखा गया। तिलक जी ने देश में पिछले 10 साल में जो कार्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए उनके ऊपर विस्तार से बात की उन्होंने कहा भारत देश आज एक मज़बूत हाथों में है आज देश विश्व की पाँचवी अर्थव्यवस्था बना पाया है उसका एक मातृ कारण है देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी , जो वायदे भारतीय जनता पार्टी ने देशवासियों से किए थे उन वायदों को श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूरा किया है जब धारा 370 हटाने की बात होती तो अन्य पार्टीयाँ इस बात पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों का मजाक उड़ाती थी। लेकिन इस काम को भी भारतीय जनता पार्टी ने पूरा किया, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी जी ने प्रदेश अध्यक्ष जी को विश्वास दिलाया कि जो 31000 लीड का लक्ष्य पाँटा मण्डल को मिला है उसे पूरा करने में युवा मोर्चा अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
हैरत की बात :— हालांकि चौपाल आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। आयोजन में युवाओ की भीड भी बेशुमार थी और आयोजन मेें रौनक भी देखी गयी जैसा कि चित्रो में प्रदर्शित हो रहा है साथ ही चित्रो में देखा गया है कि भाजपा मण्डल प्रधान को किनारे कर दिया गया है और वरीयता के आधार पर मंच पर वह स्थान नही दिया गया जोकि वरिष्ठ होने के नाते मण्डल प्रधानको मिलना चाहिये था। किन्तु सीधे स्वभाव व कोमल हृदय के मण्डल प्रधान अपनी इस नजर अन्दाजी को खून का सा घूंट पीकर बैठ गए और अन्त तक आयोजन मे शरीक रहे। किन्तु चर्चाओ ने राजनेतिक बाजार तो गरम कर ही दिया।