This news is sponsored by motocop, Dheer Jewellers, Chicken king, sardaji mutton wale, mohan murga, madame show room, super car care, mahavidhya library, cheap cloth house,
पांवटा साहिब — रैफरल के नाम से बदनाम सिविल हस्तताल में डाक्टरो की सुट्टेबाजी मामले में जांच शुरू हो गयी है। इस मामले की जांच ए0वी0 राघव कर रहे है। जो कि एक वरिष्ठ चिकित्सक है।
बताते चले कि बदनाम कमरा नम्बर 307 में कुछ दिनों पूर्व डाक्टर ड्यूटी टाइम में सुट्टैबाजी कर रहा था और मरीज परेशान हो रहे थे। जिसकी शिकायत रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा को की गयी थी। जिसका समाचार भी प्रकाशित किया गया था समाचार एवं शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधीश सिरमौर ने एसडीएम पांवटा को जांच के आदेश दिए थे। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एवं जिलाधीश के आदेशो कापालन करते हुए एसडीएम पांवटा ने एसएमओ इंचार्ज डा0 सुधी गुप्ता को पत्रलिख जांच करने के आदेश प्रदान किए। हालांकि डा0 सुधी गुप्ता अस्वस्थ चल रहे थे। जिसमें वरिष्ठता के आधार पर जांच का जिम्मा डा0 राघव को दिया गया।
डा0 राघव ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाऐगी और कमरा नम्बर 307 पर अनावश्यक रूप से मौज मस्ती मारने पर लगाम लगाई जाएगी और विस्तृत रिपोर्ट एसडीएम पांवटा को सौप दी जाएगी।
सूत्र यह भी बता रहे है कि जांच अधिकारी द्वारा सुट्टेबाजी कर रहे डाक्टर से आगामी सोमवार तक लिखित तौर पर जवाब मांगा गया है।