पीएनएन ब्रेकिंग :— खनन व्यवसाईयो के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को जमकर धोया भाजयुमो अध्यक्ष ने।

पांवटा साहिब — कई बार विधायक बन पांवटा विधानसभा के लगभग 70 हजार लोगो को प्रतिनिधित्व करने वाले जन जन की आवाज, हरदिल अजीज लोकप्रिय विधायक चौ0 सुखराम पर एक ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बीते दिनों अंगुली उठाई कि भाजयुमो का पारा सातवे आसमान पर चढ गया और लोकप्रिय भाजपा युवा नेता ने पलटवार कर कथित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की धोती खोल कर चौराहे पर नीलाम कर डाली।

आज पत्रकार वार्ता करते हुए भाजयुमो के अध्यक्ष चरणजीत सिंह चौधरी ने कहा कि :—

इस प्रकार के पलटवार करते हुए चरणजीत सिंह भाजयुमो अध्यक्ष ने कहाकि जनता में भ्रम फैलाने का प्रयास ना करे। जब से कांग्रेस की सरकार बनी है शहर में कोई विकास कार्य नही हुआ है सभी सडके टूटी फूटी पडी है जो जो विभाग भाजपा सरकार ने जनता की सुविधा के लिये खोले थे कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही ताले लगा डाले।

उन्होने जो भी आरोप चौ0 सुखरामपर लगाए है सभी के सभी जनता को भ्रमित करने वाले है। वे किसी भी प्रकार अपने अपने आपको राजनीति में सक्रिय करना चाहते है। वे पहले अपने गिरेहबान में झांककर देखे कि खुद कहा खडे है। चौ0 सुखराम एक बार सीपीएस एक आर मंत्री और कई बार विधायक बन जीत दर्ज कर चुके है उनके लिये कहावत चरितार्थ होती है कि सूरज को दीपक दिखाना। वे खुद खनन माफियाओ के ट्रेक्टर चलाते है अपना काम ईमानदारी से करते रहे। और वे जिस नेता की चाटुकारिता कर ढिढोरा पीटते रहते है, बात करते है बार बार गुणगान करते है वे सिर्फ और सिर्फ एक्सीडेन्टल विधायक है जनता ने ”बेचारा” कहकर जिता दिया था और निकट भविष्य में उनकी जीत की कोई उम्मीद नही है। और ना ही टिकट मिलने की उम्मीद है।

चौधरी ने कहा कि चौहान पहले अच्छी जगह से ट्यूशन ले और फिर तथ्यो एवं सबूतो सहित सामने आए!

भाजपा नेता ने कहा कि “चौहान खुद तय नहीं कर पा रहे कि वो कांग्रेस के नेता हैं, मजदूर नेता या माफिया नेता। और या खनन खनन व्यवसाईयो के चतुर्थ श्रेणी कम्रचारी और जनता उन्हे अब इन्ही नामो से पहचानने लगी है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को तीन साल हो गए हैं, लेकिन चौहान के क्षेत्र में सिर्फ दो किलोमीटर सड़क पक्की हो पाई है। “आंज-भोज क्षेत्र के दो दर्जन से ज्यादा संस्थान बंद हैं, लोग परेशान हैं और चौहान प्रेस कॉन्फ्रेंसों में बयानबाजी कर रहे हैं।”

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि जिस पंचायत से चौहान ताल्लुक रखते हैं, वहां के आबीवाला गांव में आपदा से दर्जनों परिवारों को नुकसान हुआ, लेकिन उन्होंने आज तक वहां झांककर नहीं देखा।

इसलिये जहां है वही रहें जो उनका काम है रेता बजरी ढोने का ट्रेक्टरो से वह करते रहे किन्तु उसमें भी ईमानदारी बरते ईश्वर ईमानदारी से काम करने वालो को बहुत बरक्कत देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *