पांवटा साहिब — बीते रोज सुलफटिए का भाई डाक्टर ड्यूटी से चम्पत हो बदनाम कमरा नम्बर 307 में सुट्टेबाजी कर रहा था। और मरीज परेशान हो रहे थे। जिसकी सूचना मौखिक तौर पर एसएमओ इंचार्ज डा0 सुधी को फोन पर दी गयी । हालांकि वे छुट्टी पर थे किन्तु डा0 सुधी ने त्वरित एक्शन लेते हुए कार्यकारी इंचार्ज डा0 ए0वी0 राघव को इस घटना की सूचना दी। और कहा कि आप कार्यवाही करे। इतने में लंच समय के बाद कार्यकारी इंचार्ज डा0 राघव ने जवाब तलबी की और अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये एसएमओ डा0 सुधी को बोलदिया है।
इधर बात करने पर एसएमओ इंचार्ज डा0 सुधी ने कहा है कि हास्पीटल किसी के बाप की बपौती नही है। यह सरकारी हास्पीटल है यहां हर प्रकार का मरीज आता है हमारा काम लोगो की सेवा करना है और डाक्टरो को सख्त हिदायत दी है कि सिर्फ लंच समय में ही लंच करने जा सकते है जिसके लिखित आदेश आज बुद्धवार को पारित करने की बात कही है। उन्होने कहा है कि कमरा नम्बर 307 में सुट्टेंबाजी करता हुआ यदि कोई भी कर्मचारी या डाक्टर पाया जाता है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।
बताते चले कि यही डाक्टर लूज मोशन का बहाना बनाकर पूरी रात कमरा नम्बर 307 में सो गया था या कुछ अन्य कर रहा था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था और मरीज महिला मरीज दरवाजा पीटती रही किन्तु डाक्टर ने दरवाजा नही खोला था जिस पर कई सवाल खडे हुए थे।
इससे पूर्व एक अन्य डाक्टर बावर्दी एक महिला नर्स से ड्यूटी टाइम में भी पिंक प्लाजो गाने पर डांस करवा रहा था जिसका वीडियो भी यू ट्यूब पर वायरल हुआ था। किन्तु कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गयी थी।
अब इधर देखने मे आया है कि एसएमओं इंचार्ज सहित प्रशासन और अन्य राजनैतिक लोगो की तिरछी नजरे डाक्टर पर है।