पीएनएन ब्रेकिंग :— सुलफटिए का डाक्टर भाई सुट्टा मारता रहा और मरीज परेशान होेते रहे। बदनाम हास्पीटल के बदनाम डाक्टर की करतूत।

पांवटा साहिब — प्रदेशभर का सर्वाधिक बदनाम सरकारी हास्पीटल में ऐसा माजरा देखने को मिला कि दूर दराज से आए मरीज डाक्टर के इन्तजार में घन्टो परेशान हो इन्तजाररत रहे और डाक्टर बदनाम कमरा नम्बर 307 में सुट्टा मारता रहा।

ऐसा एक मरीज ने बताया कि वह काफी देर से डाक्टर का इन्तजार कर रहे है और डाक्टर इस कमरे में बन्द है अन्दर ये चटकनी लगाई हुई है। और जब मीडिया कर्मी से फोटो खीचने का प्रयास किया तो डाक्टर बौखला गया। और फिर चटकनी चढा ली।

यह भी सनद रहे कि इस सुलफटिए भाई डाक्टर पर पहले भी कई मर्तबा इसी प्रकार के आरोप लग चुके है। उस दौरान माजरा यह था कि सुबह तडके लगभग 6बजे एक महिला मरीज बेहद दर्द से परेशान थी और कमरा नम्बर 307 में डाक्टर गुलछर्रे उडाता रहा महिला के साथ आए युवक ने वीडियो बना डाली वह दरवाजा पीटती रही और डाक्टर कई घन्टे तक निकलकर नही आया।बाद में डाक्टर ने जांच में यह व्यान दिया कि उसको लूज मोशन लगे हुए थे जो कि सरासर झूठ था और वरिष्ठो ने उसे बचा लिया और मामले पर लीपापोती कर डाली।

ठीक इसी प्रकार वाक्या मंगलवार को पूर्व देापहर तकरीबन साढे ग्यारह बजे के आसपास हुआ। जब कि डाक्टरो की ड्यूटी का समय दस बजे से शुरू होता है और मात्र ढेड घन्टे बाद ही डाक्टर रेस्ट रूम में चला गया।

इस निन्दनीय घटना की शिकायत एसएमओ डा0 सुधी गुप्ता को कर दी गयी है। उन्होने कहाकि पहले भी कई शिकायते इस डाक्टर की आती रही है। लिखित शिकायत मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाऐगी।

वही इस बारे में रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम पांवटा को भी सूचना दी गयी उन्होने भी यही कहा कि इस डाक्टर की कई सूचनाऐ/ शिकायते मिल रही है अभी तक लिखित तौर पर शिकायत नही मिली है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाऐगी।

इधर अवनीत सिंह लाम्बा ने भी कहा कि कई शिकायते मिल चुकी है डाक्टर सही से काम नही कर रहा है। पहले भी विवादो में रह चुका है। इस प्रकार सरकारी डाक्टर सरकार की छवि खराब कर रहे है इस बर्दाश्त नही किया जा सकता। इसके बारे में मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *