This news is sponsored by Dheer Jewellers, Mohan murge wala, sardaji mutton wale, chcken king, Cheap cloth house, laborate pharma, priyanshi hospital and himachal institute of dental science
पांवटा साहिब — हर वर्ष की भांति मनाया जाने वाला होली मे वर्ष 2025 में बुलन्दियो पर है। स्थानीय कलाकारो को आडीशन देने के बाद ही मंच प्रदान करना एक नई व्यवस्था एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने कर दी है। साथ ही शरद महोत्सव व होली मेला में भी लगातार दो वर्षो से नई दशा और नई दिशा की ओर ले जाते नजर आ रहे है। जिसके प्रत्यक्ष उदाहरण स्थानीय जनता देख रही है।
इस बार के होली मेला में लोगो के दिलो के सरताज कहे जाने वाले सुफियाने अन्दाज में होली के अवसर पर अपनी गायिकी से सराबोर करेगे। वे स्टार नाईट में 18 मार्च को अपनी प्रस्तुति देगे। जिसके लिये नगर पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन दिलोजां से जुटा हुआ है।
खास बात यह भी देखी जा रही है पिछले कई वर्षो से एक टांग से पूरे के पूरे मेले का बोझ अपने कन्धो पर लिए बारूराम शर्मा एक बैसाखी के सहारे ही भागमभाग में जुटे हुए है ताकि व्यापारियो के साथ साथ स्थानीय जनता को होली का पर्व एक ऐतिहासिक हो सके।
स्टार नाइट की इसी कडी में 16 मार्च को पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लो अपनी गायकी से लोगो को थिरकने पर भी मजबूर करेगे ऐसे कयास लगाए जा रहे है।
इधर पुलिस महकमा भी दिलाजां से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था कर रहा है चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा होगा जो कि नई कप्तान निश्चिन्त सिंह नेगी के दिशा निर्देशन पर होगा साथ ही समय समय पर योगेश रोल्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी कमान सम्हाले हुए है। उप मण्डल स्तर पर मानवेन्द्र ठाकुर भी भागमभाग में लगे हुए है।
योगेश रोल्टा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था मेले को सुचारू रूप से करवाने के लिये पुंलिस प्रशासन बचनबद्ध है। सादे लिबास में भी पुलिस कर्मी मेले में झपटमारो, हुडदंगियो, असामाजिक तत्वो पर नजर रखी जाऐगी। जिसके लिये सीसीटीवी कैमरो की भी मदद ली जाऐगी। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस थाना पांवटा के सामने पुलिस बूथ रहेगी वहां हर समय पुलिस उपस्थित रहेगी यदि किसी भी महिला या पुरूष को केाई भी परेशानी आती है या किसी का बच्चा गुम हो जाता है तो तुरन्त पुलिस मदद के लिये सदैव तत्पर है।