पीएनएन ब्रेकिंग :’— मिट्टी पलीत, चक्कर कमीशन खोरी का। श्रोताओ की आशाओ पर खरे नही उतरे गायक पहली संध्या में।

पांवटा साहिब — होली मेला की पहली सांस्कृतिक संध्या कमीशन खोरी की भेट चढ गयी। पहली सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक प्रेम ढिल्लेा को जनता का मनोरंजन करने के लिये आमंत्रित किया गया था। किन्तु वे जनता की उम्मीदो पर खरा नही उतर सके और जनता बीच कार्यक्रम से ही उठ कर घर चले गये। इसी दौरान कई मीडिया कर्मियो ने वापस घर जाते हुए लोगो के विचार जानने की कोशिश की और वापस घर जाने की मंशा जानी तो अधिकांशतया लोगो ने यही विचार रखे कि डीजे पर गाने चला कर लिप्सिंग की और गाने नही गाए। जनता व स्थानीय लोग होली की प्रथम सास्कृतिक संध्या को लेकर आग बबूला हो उठी है।

जहां एक ओर नपा ने मेला को करोडो रूपयै तक पहुचा दिया है वही इस पूरे के पूरे प्रकरण मे कही ना कही कमीशन खोरी की बू आ रही है। झूले के ठेके लगभग साठ लाख रूपये की दिए गये जिससे लोगो की जेबो पर अप्रत्यक्ष रूप से डाका डाला गया । अब सवाल है झूले वाला कहां से पैसे रिकवर करेगा वह भी कही ना कही लोगो से पैसे निकालेगा जिससे बोझ आम जन मानस पर पडेगा। वही दूसरी ओर प्लाट इतने मंहगे दिए गये है जिससे आम व्यापारी दुकाने लगाने में गुरेज महसूस कर रहे है । होली वाले दिन भी मेला नही लग सका व्यापारी कम आए लोग भी कम आए। अल्प व्यापारी इतनी मंहगी जगह लेने के बाद लोगो की जेब से पैसा निकाल रहे है। कुल मिलाकर नपा प्रशासन ने मेले का सत्यानाश करके रख दिया ।

यह भी सनद रहे कि होली मेला के दौरान गोविन्दघाट बैरियर से शमशेरपुर तक ट्रको की लाइन लगी होती थी अबकी मर्तबा 2025 में मंहगा मेला होने के कारण लोग ही नही आए। बाहरी राज्यो से संगत भी नही आई। देर रात्रि में तांण्डव मचाते डम्परो से भय से भयावह की स्थिति में पहुूंच गये है बाहरी राज्यो से लोग नही आ रहे है सभी को पता है कि रात्रि साढे आठ बजे बाद डम्परो का ताण्डव रहता है। यह सलाह लोगो ने प्रशासन को दी थी। किन्तु किसी की एक ना सुनी। कुल मिलाकर थू थू हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *