पीएनएन ब्रेकिंग :— शहर में जल भराव की समस्या से निजात दिलाने में सरकार और प्रशासन नाकाम।

पांवटा साहिब — बारिश के मौसम में बीते तीन दशको से लगातार शहरभर में जल भराव की समस्या विकराल रूप धारण करती चली जा रही है। जैसे जैसे आबादी बढ रही है वाहन बढ रहे है नए निर्माण कार्य चले हुए है। वही शहर में नपा की नाकामी ठेकेदारो की मनमानी और सम्बन्धित विभाग के जूनियर इंजीनियर की मिलीभगत का नमूना पेश आ रहा है। शहरभर में ड्रेनेज की समस्या वीभत्स रूप धारण किए हुए है। जरासी बारिश होती है। और शहरभर के लगभग हर वार्ड में विकराल समस्या उत्पन्न हो जाती है। जिसका मुख्यतया श्रेय नगर पालिका के उन ठेकेदारो को जाता है जिनके पास एक टूटी साइकिल नही होती थी नपा की बदौलत आज कई टाइल्स की फैक्ट्री लगाकर दोबारा से दूसरी योजना के तहत नपा का चूना लगा रहे है।

यह कैसी मानसिकता/ प्लानिंग :— शहरभर में यानि कि सडको तक पर टाइल्स बिछा दी गयी है किन्तु उससे पहले नालियो के निर्माण की व्यवस्था नपा करने में नाकाम साबित हुई है। शहर मे कोई भी नई बनी कालोनी या पुरानी कालौनी में जल निकासी और नालियो की व्यवस्था तक नही कर पाई है। हां इतना जरूर है कि मिलीभगत के चलते मोटी रकम लेकर ठैकेदारो को उनकी निजी फैक्ट्री की टाइल्स जरूर सडको पर, कालोनियो में दिख रही है। इससे भी ज्यादा इंतहां तो तब हो जाती है कि नपा द्धारा टाइल्स बिछाने के बाद जल शक्ति विभाग दो दिन बाद ही उनको खेद डालता है और फिर बीच में भृष्टाचार के लबादे में संलिप्त अधिकारी नया लुकमा निकाल कर सडक को खोद डालते है कभी पाइप डालने के बहाने तो कभी किसी बहाने। यानि कि प्रशासन विभागो में आपसी सांमन्स्य बनाने में नाकाम है।

सनद रहे कि तत्कालीन एसडीएम विवेक महाजन ने दस सूत्रीय कार्यक्रम बनाया था जिसमें शहर की ड्रेनेज व्यवस्था का दुरूस्त करने की योजना थी किन्तु अब वह भी ठण्डे बस्ते में चली गयी लगता है।

बीते समय एसडीएम पांवटा व रिषभ शर्मा पूर्व तहसीलदार ने आपदा के समय अच्छा काम किया था जिसकी चहुंओर प्रशंसा हुई थी किन्तु विकास के नाम पर शहर की जनता को मिला झुनझुना।

ये है कांग्रेस ने नेतागण :— कांग्रेस सरकार में अपनी तूती बजाने वाले नेतागण एक दूसरे को नीची दिखाने कटाक्ष करने, छोटी और ओच्छी बातो पर अपने आपको चमकाने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने फोटो डालने के अलावा आमजन की समस्याओ से रूबरू तक की बात उनके दिलो दिमाग में नही आ पा रही है जो कि शर्मनाक है।

इस बारे में एसडीएम पांवटा गुजीतसिंह चीमा से जल भराव के बारे में बातचीत की गयी तो उन्होने बताया कि अभी हाल ही में एक नपा मेंबैठक आहूत की गयी थी जिसमे कई टेण्डर पास कर दिए गये है शहर के विकास कार्यो के लिये मैराथन बैठके कर सभी कार्यो को अमलीजामा पहनाने पर कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *