पांवटा साहिब — हिमाचल प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेशाध्यक्ष रहे स्थानीय समाजसेवी डा0 मदनलाल खुराना की धर्म पत्नी श्री मति चन्द्रकान्ता खुराना का बीते रोज अनायास देहावसान हो गया। वे 76 वर्ष की थी।
आज बाद दोपहर उनके अन्तिम दर्शन के लिये सीमावर्ती चारो राज्यो से आए लोगो ने भावभीनी श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए नम आखो से अन्तिम बिदाई दी। समीप के राज्य हरियाणा उत्तराखण्ड पंजाब व हिमाचल से हजारो की संख्या में लोग उनकी अन्तिम यात्रा में शरीक होने पहूंचे। स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार पांवटा व एसडीएम पांवटा भी पहूंचे।
बीते रोज अनायास उनकी तबियत खराब हुई तो समीप के सिद्धी विनायक हास्पीटल ले जाया गया वहां इसीजी होना था। खुद सीढिया चढ कर पैदल चल कर स्टैृचर पर लेटते ही स्वर्ग सिधार गयी। इस प्रकार अनायास चले जाने से घर में मातम पसर गया। हर कोई सुनकर हैरान था।