पांवटा साहिब — मुंगलावाला करतारपुर मे आयोजित ”सरकार गांव के द्धार” कार्यक्रम में अधिकारी उस समय कंपकपाते देखे गये जब एक महिला ने सरेआम सरकार के दलालो और सरकारी अधिकारियो की पोल खोल के रख दी।
गौरतलब है कि ”सरकार गांव के द्धार” कार्यक्रम सरकार का एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।जिसमेे आमजन अपनी समस्या सीधे तौर पर कबीना मंत्रियो के माध्यम से सरकार तक अपनी बात,समस्या और शिकायते पहूंचा रहा है। जो कि व्यूरोक्रेसी को रास नही आ रहा है।
महिला ने कबीना मंत्री के समक्ष सार्वजनिक तौर पर शिकायत की उसकी पंचायत नवादा में पिछले तीन सालो में छै सचिव बदल डाले है और नया सचिव ज्वाइन करने मे आठ आठ दिन लगा देते है इसी बीच सरकारी छुट्टियां पड जाती है तो लोगो के काम कैसे हो लोगो का एक छोटे से काम करने के लिये कई कई दिन लग जाते है। महिला ने आग्रह किया कि सरकार ऐसी व्यवस्था करे कि एक तय समय सीमा के बाद ही स्थानान्तरण हो ताकि लोगो को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सके और लोग सरकार पर विश्वास करे।
महिला की शिकायत के बाद कई अधिकारियो की टांगे कंपकपाती रही और कई अधिकारी तो इस सार्वजनिक आयोजन में बगले झांकते नजर आए।
ठीक इसी तर्ज पर जिला के बडे अधिकारी का कार्यालय सरकार से की गयी धोखाधडी की फाइल दबाकर बैठा है जिसमें सरकार को कई करोड रूपये का लाभ होना है। जो कि राजस्व विभाग के अधिकारियो / पटवारियो की मिली भगत से किया गया है। ऐसी शिकायते करने पर व्यूरोक्रेट्स फोन काट देते है और सरकार के हित की बात सुनने तक को राजी नही है और फाइलो पर उनके अधीनस्थ कर्मचारी कुंडली मारकर बेैठ गए है। यह मामला स्टाम्प ड्यूटी से जुडा हुआ है। और अधिकारी मौनव्रत पर है।