पांवटा साहिब — उद्यमी एवं समाजसेवी स्व0 हिमांशु भाटिया को उनके पुत्र ने अश्रुपूरित नेत्रो से अन्तिम विदाई दी। स्वर्गाधाम में सैकडो की संख्या में शहर के गणमान्य लोग एवं उद्यमियो ने उनकी अन्तिम यात्रा में उपस्थिति दर्ज की। बीते रोज शाम को तकरीबन पांच बजे पांवटा के स्वर्गधाम में माहौल करूणा क्रन्दन था। लोग शोकाकुल थे और परिजनो में चीख पुकार की आवाजे आ रही थी पुत्र पुत्री और पत्नी बिलख बिलख कर रो रहे थे। परिजनो को रोता देख उपस्थित हर शख्श की आंख नम थी। शहर के तमाम उद्येागपतियो की भी उपस्थिति थी।
स्व. हिमांशु भाटिया भारत विकास परिषद एवं एक सक्रिय रोटेरियन थे समाज सेवा में सदैव उव्वल और तत्परता से काम करते रहते थे। हर किसी के सुख दुख में सर्व प्रथम अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सदैव आगे रहते थे। समाज में उनकी इस कमी को पूरा नही किया जा सकता।
विनय भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रस्म पगडी 14 दिसम्बर को स्थानीय होटल ग्रान्ड रिवेरा मे 2 बजे से 3 बजे तक होगी। सर्व साधारण को यह सूचना प्रेषित है।