पीएनएन ब्रे्किंग — बांगरन चौक पर व्यवसाईयो का सरकारी जमीन पर अवैध कव्जा। 15 फुट तक दुकान बढाई सडक तक।

पांवटा साहिब — हालांकि प्रशासनिक अधिकारियो ने अतिक्रमण की भारी समस्या को लेकर मुहिम चलाई जा रही है किन्तु शहर के कुछेक व्यवसाईयो ने तो लोगो की नाक में दम कर रखा है जिसमें खासकर बागरन चौक पर रेडीमेड गारमेन्ट्स शाप दुकान से 15 फुट आगे तक बढा दी गयी है जिससे आवागमन में और यातायात लोगो को दिक्कत तो हो रही है साथ ही पैदल चलने वालो को भी परेशानियो का सामना करना पड रहा है इतना ही नही देा पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहनो को भी दिक्कत का सामना करना पड रहा है । ऐसा नही है शहर का व्यस्ततम चौराहा बागरन चौक पर पुलिस का पहरा नही है। किन्तु हैरत की बात है कि इस ओर नगर पालिका परिषद भी ध्यान नही दे रही है। आमजन परेशान है और नपा चुप्पी साधे बेैठी है। ठीक इसी तर्ज पर हास्पीटल के पीछे वाली सडक जो मुख्य बाजार है यहां पर भी रेडीमेड गारमेन्टस वालो ने एक फडी लगाने की परमीशन लेकर पक्के शेड और फर्श डाल दिए गये है जो कि सरासर नियमो उल्लंघन है कुछेक बाहरी राज्यो के सव्जी वालो ने भी अतिक्रमण किया हुआ है साथ ही ईरिक्शा वालो ने पैदल यात्रियो की नाक में दम कर रखा है। जो कि आमजन के लिये मुसीबत का सबब बनी हुई।

इस संदर्भ में नपा के कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सम्हाले एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा से बातचीत की गयी तो उन्होने बतायाकि शहर में अनाउन्समेन्ट करवाके सभी को अतिक्रमण बारे सचेत किया जाना है और फिर भी नही मानते तो प्रशासन अपने स्तर पर कार्यवाही करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *