This news is sponsored by Madame showroom, Motocop, Super car care, Dheer Jewellers, Sardarji mutton wale, chicken king, mahavidhya library
पांवटा साहिब:— आगामी 21 अगस्त को शिलाई में जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष सुशील तोमर ने देते हुए बताया कि 21 सितम्बर को शिलाई विधानसभा क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसे बाग्लादेसी मुसलमानो की घुसपैठ, वक्फ बोर्ड को समाप्त करने बारे तथा हिमाचल मे बन रही अवैध मस्जिदो व मजारेा के निर्माण पर रोक हेतु सरकार से माग की जाएगी।
इस अवसर पर हजारो की संख्या में लोगो के भाग लेने की सम्भावना है। वक्फ बोर्ड को समाप्त करने हेतु केन्द्र सरकार को ज्ञापन भेजा जाएगा। तथा हिमाचल में अवैध तरीके से बन रही मस्जिदो व मजारो के विरोध करते हुए मांग की जाएगी तथा हिमाचल में जिस प्रकार से बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठ कर रहे है। उनके इस प्रकार से घुसपैठ करने पर रोक लगाने हेतु सरकार से निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया जाऐगा।
सुशील तौमर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या मे अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए और हिमाचल की शान्ति बरकरार रखने में प्रशासन सहित सरकार का सहयोग करे।