पांवटा साहिब — एक नाबालिग लडकी उम्र करीब 13 वर्ष छात्रा कक्षा 9 नाम रानी है टीशर्ट व लोअर पहने हुए है पांव में स्पोर्टस सूज है घर से यह कहकर निकली वह स्कूल में किताबे लेने जा रही है। किन्तु देर सांय तक वापस नही आई तो माता पिता को चिन्ता हुई हर जगह पूछा किन्तु सब जगह से यही पता चला कि हमारे यहां नही आई उसकी सहेलियो आदि से भी पूछा गया। यह परिवार मूलरूप से बिहार के रहने वाले है।
पांवटा साहिब में सैनी पैट्रेाल पम्प के सामने घर है वहां चाय आदि बेचने का काम करते है पिता मिस्त्री का काम करते है।
माता पिता ने आम जन से गुहार लगाई है कि उनकी बैटी को ढूढने में मदद करे जैसे भी कोई भी सूचना मिलती है तो पांवटा पुलिस को सूचित करे। पुलिस में गुमशुदगी की रपट लिखा दी गयी है।
इस घर के नम्बर पर भी माता पिता को सूचित कर सकते है।
मोबाइल नम्बर 9805970216
6230909808