पीएनएन ब्रेकिंग :— षडयन्त्र विफल। दो हिरासत में।

पांवटा साहिब — बीते दिनों शहर की प्रतिष्ठित फर्म पांवटा प्रिन्टर्स को व्यावसायिक दुश्मनी रखने वाले षडयन्त्र कारियो ने बदनाम करने की नीयत से षडयन्त्र रचा था जिसका पटाक्षेप तेज तर्रार पुलिस अफसर डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने पलक झपकते ही कर दिया है। षडयन्त्र में शामिल दो लोगो को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब यह भी रहे कि इनसे पूर्व कुछ ऐसे नाकारा अनुभवहीन अफसरो ने भी कार्यभार सम्हाला था जो आज तक यह भी बताने में विफल रहे कि आखिर हथियार आये तो कहां से आए। इसी सवाल से झल्लाए अफसरो ने बर्दी की हनक दिखानी शुरू कर दी थी और पद के दुरूपयोग में कोई कोर कसर नही छाडी थी। खैर…….

पांवटा प्रिन्टिर्स के प्रोप0 एवं मालिक ने बताया कि उनके यहां डब्बे डिब्बी बनाने का काम नही होता वे तो मात्र सैम्पल प्रिन्ट करते है बस इसी बात का फायदा उठाते हुए व्यावसायिक दुश्मनी रखने वालो ने षडयन्त्र रचा जिनमें एक व्यक्ति शराब के नशे मे टल्ली था ओर कुछेक सैम्पल प्रिन्ट करवाने का आर्डर दे के गया अग्रिम राशि मांगी गयी तो कुछेक पैसे दिए जिसके सेम्पल प्रिन्ट निकाल दिए गये थे। जो आर्डर देके गया था उसकी प्रति भी उन्होने पुंलिस को सौप दी साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी सौप दी थी और पुलिस की जांच पडताल में भरपूर सहयोग भी किया। सभी दस्तावेज पैन ड्राइव में डालकर जो जो कम्प्यूटर मे सेव था सभी पुलिस को सौप दिए और एक दम क्लीन हैण्ड पुलिस को सहयोग किया । पुलिस को तहेदिल से सहयोग करने का नतीजा यह निकला कि पुलिस ने दोनो युवको को पलक झपकते ही हिरासत मे लिया और पूछताछ जारी है।

इधर डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि अयान अंसारी और अर्जुन नामक व्यक्ति को हिरासत मे ले लिया गया है गहन पूछताछ जारी है इस काण्ड के पीछे जो जो लोग कानून के शिकंजे में आएगे कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाऐगी। इस प्रकार का षडयन्त्र करने वालो को सख्त सजा का प्रावधान भी कानून की किताबो में है। आगामी कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *