पीएनएन ब्रेकिंग :— आखिर कहां बन रहे फर्जी आधार कार्ड। पोस्ट वायरल।

पांवटा साहिब :— शहर में बाहरी राज्यो के संदिग्धो की आमद बढ गयी है। परिणाम स्वरूप अपराधो में इजाफा हो रहा है। जगह जग​ह कबाडियो की आमद भी बढी है और प्रशासन धृतराष्ट की मुद्रा में नजर आ रहा है।

अभी हाल ही में फेसबुक पेज पर खबर पांवटा की नामक टाइटल पर एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक व्यक्ति का आधार कार्ड फर्जी बताया गया है व्यक्ति का नाम विजय कुमार निवासी सूर्या कालौनी बताया गया है जो कि आधार कार्ड में प्रदर्शित हो रहा है।

इस बारे में हिन्दूवादी संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील तौमर ने इस बात की पुष्टि की है कि इस नाम का कोई व्यक्ति उनके वार्ड में नही रहता। वही साथ ही रविन्दर पाल सिंह वार्ड मेम्बर से भी बातचीत की गयी तो उन्होने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस नाम का कोई व्यक्ति इस वार्ड में नही रहता।

दूसरी ओर शहर के जागरूक नागरिक कमेन्ट्स कर रहे है कि शहर में लोेकमित्र केन्द्रो पर फर्जी आधार कार्ड बनवाये जा रहा है एक व्यक्ति तो महिला का नाम व नम्बर तक देने की गारन्टी दे रहा है।

बस चुप है तो प्रशासनिक लोग ही इस मामले में चुप है। शहर में लगातार बढ रहे बाहरी व्यक्तियो की आमद से स्थानीय नागरिक चिन्तित भी है और बढती चोरी चकारियो, वाहन चोरी कारो की शीशे तोडना, कबाडियो का मकडजाल आदि आदि से भी बुद्धिजीवियो के माथे पर चिन्ता की लकीरे देखी जा सकती है।

बीते रोज लगभग सांय 8 बजे स्था​नीय अधिकारियो ने फोन तक उठाने की जहमत नही उठाई तब कही जाकर जिला स्तरीय अधिकारियो को सूचना दी गयी।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर से बातचीत की गयी तो उन्होने कहा कि एक लिखित शिकायत दे दो वैरीफाई करवा लिया जाएगा। यह भी पता चला है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगश रोल्टा इस मामले में संज्ञान ले रहे है और अधीनस्थ कर्मीयो को आदेश भी प्रदान कर दिए गये है। जिसमें बीते रोज पुलिस महकमे का एक मुलाजिम वार्ड नम्बर 6 के प्रधान रविन्द्र पाल सिंह खुराना से मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *