पीएनएन ब्रेकिंग :—एनजीओ फैडरेशन द्धारा द्वितीय चरण का पौधारोपण।

पांवटा साहिब — शहर की एनजीओ फैडरेशन एनजीओ फेडरेशन के द्वारा पूरे पांवटा में चरणबद्ध तरीके से पौधारोपण अभियान शुरू किया हुआ है, जिसमे प्रथम चरण में वार्ड नं 5 , हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मैनकाइण्ड पुल के पास पौधे रापित किए गये जिसमे एसडीएम गुन्जीत सिंह चीमा की भी भागीदारी रही। इसी कडी में आज यमुना पार्क के समीप खाली जमीन पर पौधारोपण किया गया । जिसमे सुनील तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एनजीओ, गुरबचन सिंह प्रधान एनजीओ, तरुण परमार महासचिव पांवटा मंडल, सुदेश महासचिव सिरमौर एनजीओ , मोहन सिंह रेंज ऑफिसर, क्रतपाल, जोगिंदर ठाकुर मुख्य सलाहकार, धीरज कुमार कानूनी सलाहकार, विजय,राजेंद्र पुंडीर, मदन शर्मा, एवम अन्य उपस्थित थे। जिसमे वन विभाग का विशेष योगदान रहा।

यह भी पता चला है कि दूसरी ओर रोटरी क्लव पांवटा साहिब द्वारा भी शहर को हरा भरा बनाने के लिये पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिसमें सम्भवतया स्वर्गधाम की दीवाल के साथ पौधे रोपित किए जाऐगे।

कुल मिलाकर शहर के लोगो में पर्यावरण को लेकर जागरूकता देखी जा रही है। वही पर्यावरण विभाग इस पूरे जनहित के कार्यो से कन्नी काटता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *