पांवटा साहिब :— शहर के देवी नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां देवी नगर के वार्ड नम्बर 10 में एक महिला के पति का देहावसान तकरीबन 15 वर्ष पूर्व हो चुका था। महिला देवी नगर में बीते 15 सालो से लिव इन में रह रही थी। बीती देर रात्रि दोनो में आपसी कहा सुनी हुई दोनो ही शराब के नशे में टल्ली बताए जा रहे है । शराब के नशे में साथी युवक ने महिला के सिर में शराब की बोतल दे मारी और महिला की मौके पर ही मौत होगयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक को दबोचने में सफलता हासिल कर ली है। युवक गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस की टीम मौका—ए—वारदात पर छानबीन करने में जुटी हुई है। अभी फिलहाल फारेन्सिक टीम का इन्तजार किया जा रहा है। पडोसियो के अनुसार कई मर्तबा इन दोनो में आपसी झगडा होता रहता था। किन्तु बीती देर रात्रि दोनो ने जम कर शराब पी थी और युवक ने हमला कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीएनएन ब्रेकिंग :— लिव—इन में कत्ल ।
