पांवटा साहिब — नगर पालिका की कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ शहर के पार्षदो ने मोर्चा खोल दिया है। इस मोर्चा की अगुवाई नगर परिषद की चेयर पर्सन निर्मल कौर ने की। उन्होने सामूहिक तौर पर ईओ पर आरोप लगाए है और एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा को सोपते हुए जांच एवं न्याय की मांग की है।
आरोप है कि बिना किसी सूचना के जब मर्जी हो छुट्टी पर चली जाती है और जिससे शहर के विकास कार्य ठप्प पडे है। और हर माह की होने वाली पार्षदो की बैठको का आयोजन भी नही हो पा रहा है। आरोप यह भी है कि जो काम यह करवा रही है सभी काम नियमो के विरूद्ध जाकर करवाए है। जब से ईओ ने कार्यभार सम्हाला है तब से एक भी बैठक का आयोजन तक नही हुआ है और शहर के विकास कार्य ठप्पपडे है।
ज्ञापन देनेवालो में निर्मल कौर ओपी कटारिया दीपा शर्मा मीनू गुप्ता ममतासैनी राजेन्द्रसिंह दीपक मलनहंस आदि उपस्थित रहे।
