पीएनएन ब्रेंकिग :— — पुर्नजीवित हूुई संस्था फिर विवादो । संस्था के खिलाफ लामबद्ध हुआ क्रशर उद्योग।

पांवटा साहिब — पुर्नजीवित हुई संस्था एक बार फिर विवादो में फंस गयी है। निजी स्वार्थ सिद्धी के उद्श्य से बनाई तथा लोगो को भ्र​मित कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने के लिए बनाई गयी संस्था एक बार फिर चर्चाओ मे आ गयी है ।

हुआ यूं कि बीते दिनो संस्था शहर के कुछेक लोगो को भ्रमित कर अवैध खनन और दर्जनो औपचारिकताऐ पूरी कर तथा सभी प्रकार की संरकारी औरपचारितकताऐ पूरी कर लगाए एक स्टोन क्रशर पर अवैध खनन की शिकायत लेकर पहूंच गये। इसके पीछे मंशा यह रखी गयी कि लोगो का नुकसान हो रहा है। जब कि एकत्र हुए लोग किसी दूसरी पंचायत के थे। प्रशासन को भी भ्रमित करने का प्रयास किया गया साथ ही एक सार्वजनिक तौर पर एक ऐसा व्यान दे डाला जिससे क्रशर यूनियन, कामगार यूनियन, ट्रेक्टर चालको के परिवार लामबद्ध हो गये और लोनिवि के विश्राम ग्रह में तााल ठौकते हुए सामना करने के लिये तैयार हुए और पत्रकार वार्ता कर डाली। इतना ही नही एक ज्ञापन एसडीएम पांवटा को सौपते हुए निष्पक्ष जांच हेतु निवेदन भी किया साथ ही गुण्डागर्दीभरा व्यान सार्वजनिक तौर पर देने पर डीएसपी पांवटा को भी शिकायती पत्र सौप दिया है।

क्या बोले मदन शर्मा :— इधर सिरमौर स्टोन क्रशर यूनियन के प्रधान मदन मोहन शर्मा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जो बार बार अवैध खनन की संज्ञा दे रहे है उनका मानसिक संन्तुलन सम्भवतया खराब हो चुका है। तभी बचकानी और अशिक्षितो जैसी बाते कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते है।

उन्होने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जो भी स्टोन क्रशर मालिक क्रश करते है लगभग दस प्रकार के टैक्स सरकार को देते है जिसमें सरकार को तकरीबन 90 करोड की रायल्टी आदि आदि दी जाती है स्टोन क्रशर लगने से पहले कई आईएएस आईपीएस व सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बारीकी से मुआयना करते है और उसके बाद जाकर परमीशन दी जाती है जिसके लिये अन्य कई विभागो की अनुमति ली जाती है।

इतना ही नही इस व्यवसाय से शहर के तरकीबन ढाई हजार परिवार इस व्यवसाय से पहल रहे है जिनकी रोटी रोटी सिर्फ और सिर्फ क्रशर चलने पर निर्भर है। ऐसे में कुछेक लोगो द्वारा अनावश्यक रूप से गलत प्रकार की संज्ञा देना अनुचित है । इस पर उन्होने कडी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कडे शव्दो मे निन्दा की ।

वही दूसरी ओर मजदूर नेता एवं गरीब मजदूरो के मसीहा के नाम से मशहूर प्रदीप चौहान ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अपनी म्यान से तलवार निकाली और कई कटाक्ष किए। उन्होने कहा कि जो व्यक्ति खुद भृष्टाचार की कमाई करके अपना खुद का क्रशर अपने भाई के नाम से हरियाणा में चलाता हो उसकेा यहां के क्रशर व्यवसाई हजम नही हो रहे हे। उन्होने यह भी कहा कि अपने क्षेत्र का राग अलापने वाले ऐसे अधिकारी जिसने ताउम्र अपने क्षेत्र के लोगो का भला नही किया और मात्र और मात्र मजदूरी करने के लिये बाध्य करते रहे ऐसे लोगो को समाज में इस प्रकार का विघटन पैदा करने का कोई औचित्य नही बैठता।

प्रदीप चौहान ने एसडीएम पांवटा के सम्मुख भी खडा होकर व्यान दिया कि ” सर सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया पर ऐलानिया इस व्यक्ति ने कहा है कि 6 — 6 फुट लम्बे 80, 80 किलो के नौजवानो को यानिकि बाउन्सरो को लाकर रखा जाऐगा जो मार पिटाई करेगे। ऐसी मंशा थी।

जिस बाबत डीएसपी पांवटा को शिकायत भी कर दी गयी है और प्रदीप चौहान ने कहा कि हम सभी यहां आमसी सामन्जस्य व सौहार्द से रहते है। और यदि किसी भी व्यक्ति ने समाज में विघटन की स्थिति पैदा की तो उसे बर्दाश्त नही किया जाऐगा।

इसके बाद लगभग 60 से 70 लोगो ने एसडीएम पांवटा को ज्ञापन सौप निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की।

बाबा ने किया खुलासा :— एक भगवाधारी बाबा ने मीडिया के सामने व प्रशासनिक अधिकारी गुन्जीत सिंह चीमा के सामने खडे होकर भी व्यान दिया कि जो क्रशर लगा है वह मेरी जमीन में है जिससे अभी तक कोई नुकसान नही हुआ है पानी कही और से आता है जिसे लेकर प्रशासन को भ्रमित किया जा रहा है इस पर निष्पक्ष कार्यवाही होनी चाहिऐ

क्या बोले एसडीएम :— एसडीएम पांवटा गुन्जीत सिंह चीमा ने कहा कि वे लोग भी आए थे आप लोग भी आए है दोनो पक्षो को सुन लिया गया है उनकी कल वाली​ शिकायत पर सम्बन्धित अधिकारी को आदेश प्रदान कर दिए गये है। समाज में सामन्जस्य बिठा कर चले निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *