पांवटा साहिब — शहर में बढते अतिक्रमण, पैदल राहगीरो को असुविधा, बाधित यातायात और सरकारी जमीन पर सडको पर अवैध कव्जे को लेकर अब प्रशासन ने कमर कस ली है। हालांकि यह कमर एक वर्ष पूर्व भी कसी गयी थी किन्तु मुहिम ठुस्स हो गयी थी। अब दिनो दिन बढती सडक दुर्घटनाऐ, बाधित यातायात, आमजन की परेशानियो को देखते हुए प्रशासन ने मुहिम को पुर्नजीवित कर चाबुक चलाना शुरू कर दिया है।
इसी कडी में बीते रोज कर्मठ तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने मय पुलिस बल बांगरन चौक पर अवैध रूप से खडे रेहडी फडी वालो पर जोरदार कार्यवाही की।
यह भी बताते चले कि एक वर्ष पूर्व तहसीलदार पांवटा एक्सईएन लोनिवि वाई प्वांइट से लेकर बाल्मीकी चौक पर निशानदेही भी की थी और वह मुहिम एक दिन के बाद ही ठुस्स हो गयी थी। हालाकि मीडिया कर्मियो ने बारम्बार इस ओर ध्यान आकृष्ठ किया था। किन्तु भृष्टाचार के लबादे में डूबे और राजनैतिक संरक्षण पाए अधिकारियो ने इस मुहिम को दरकिनार करते हुए ठेगा दिखा दिया। और प्रशासनिक मुहिम फेल करवाने मे कोई कोर कसर नही छोडी।
यह भी बताते चले कि वाई प्वांईट से लेकर बाल्मीकी चौक तक अवैध कव्जाधारियो ने 15 से 20 फुट तक सरकारी जमीन पर कव्जा किया हुआ है जिससे यातायात बाधित तो होता ही है साथ ही दिन मे ही बडे वाहनो से माल उतारते जाम की स्थिति बन जाती है।
कई मर्तबा प्रशासन के लोगो के संज्ञान में समाचारो के माध्यम से यह समस्या लाने का प्रयास किया गया किन्तु प्रोटोकोल, सरकारी काम, वीआईपी ड्यूटी आदि आदि के चलते इस आम जन की सुविधा के कार्यो में देरी हो गयी।
खैर… अब बीते रेाज की कार्यवाही देखते हुए लगता है प्रशासन ने कमर कस ली है।
तहसीलदार की अतिक्रमण कारियो ने अपील:— एसडीएम पांवटा के आदेशो के पश्चात तहसीलदार पांवटा ऋषभ शर्मा ने अतिक्रमण कारियो को चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो सरकारी जमीन से अवैध कव्जे हटा दे अन्यथा कानूनी कार्यवाही के साथ साथ अवैध कव्जे हटा दिए जाऐगे साथ ही जो भी सरकारी मशीनरी का हर्जा खर्चा आएगा वह भी अतिक्रमण कारियो से वसूल किया जाएगा।। यह कार्यवाही आम जन की सुरक्षा, सुविधा, यातायात व्यवस्था को देखते हुए की जा रही है। और यदि सरकारी कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया गया तो कानूनी कार्यवाही भी अमल मे लाई जाऐगी।