This news is sponsored by Dheer Jewellers, Motocop, Mahavidhya library, sardarji mutton wale, chicken king, Super car care
पांवटा साहिब — बीते रोज शहर के युवा मोहसिन खान ने पत्रकार वार्ता कर एपीएमसी में हुए तकरीबन तीन लाख सात हजार के घोटाले का पर्दाफाश किया था। और मीडिया हाउसो ने इस मामले को प्रमुखता से उठाते हुए मामले को आन एयर कर दिया / प्रकाशित भी कर डाला। बात आला अफसरो तक पहूंच गयी । इतना ही नही युवा व्यवसाई मोहसिन खान ने विजीलेन्स सहित एपीएमसी के आला अफसरो तक को शिकायत की थी । यहां तक कि मामले की फीड बैक सीबीआई के अफसर भी लेने लगे। क्यूं कि मामला विश्व बैक से प्रदेश सरकार को पैसा आया था तो सीबीआई ने प्रदेश की ऐजेन्सियो को ही जांच पडताल करने दी और खुद पीछे हट गए क्यो कि दूसरी ऐजेन्सी जांच पडताल में जुट चुकी थी।
इतने में खबर प्रकाशित होने के तुरन्त बाद ही भृष्ट कर्मचारियो ने तुरन्त ही एक ट्रेक्टर पौधो से भरा एमपीएमसी प्रांगण में पहूंचा दिया वहां पहले से मौजूद मोहसिन खान ने वीडियो बना डाला कि शिकायत के बाद और मीडिया में खबरे प्रकाशित होने के बाद पौधे अनायास कैसे पहूंच गये।
यह पूरा का पूरा मामला कर्मचारियो ने अपने आप को बचाने के लिये रच डाला। क्यो कि पौधे पहुंचे नही थे और पेमेन्ट सरकारी खाते से कर दी गयी थी और बीते रोज 11 सितम्बर को पौधे पहूंच गये यानि कि पेमेन्ट पहले हुई और पौधे बाद में पहूंचे। अब यह तकनीकि मामला है कि आखिर ऐसा कौन सा सरकारी काम है जिसमें पहले पेमेन्ट होती हो और बाद मे मेटीरियल पहूंचे। कही ना कही को पैच फंसने वाला ही है। यदि दस्तावेज बदले नही जाते तो।