पांवटा साहिब — भारतीय जनता पार्टी के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक बैठक के बाद चौ0सुखराम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा है कि हिमाचल की वर्तमान सरकार पर लोगो का विश्वास नही है। पांचो विधान सभा क्षेत्रो से भाजपा की बडी लीड मिली है इन लोस चुनाव में और लोग नरेन्द्र मोदी को ही प्रधान मंत्री के रूप में देखना चाहते है।
उन्होने कहा कि काग्रेस सरकार ने सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया और लोगो पर दवाब भी बनाया गया जब कि भाजपा के बूथ स्तर से लेकर पन्ना प्रमुख तक के कार्याकर्ताओ ने दिन रात मेहनत कर इस चुनावी रण में विजय हासिल की है और चारो की चारो सीटे भाजपा की झोली में डालते हुए प्रधानमंत्री के हाथ और भी मजबूत किए है। वे उन सभी मतदाताओ का और सिरमौर की जनता के साथ साथ प्रदेश के सभी मतदाताओ का आभार प्रकट करते है धन्यवाद देते है।
इस खुशी के मौके पर चुनावी कार्यालय में मिष्ठान वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ इस मौके पर चौ. सुखराम ने सभी को लड्डू खिलाए और जश्न भी मनाया।
इस अवसर पर मण्डल प्रधान रमेशतौमर, चौ0 सुखराम, नेत्तर सिंह शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान, सीमा चौ0 निर्मल कौर सहित सैकडो कार्यकर्ता आंजभोज क्षेत्र से इस खुशी के मौके पर शामिल हुए